#करियर बन गया: सीएम पंक
Ad

सीएम पंक भले ही आज WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन उनकी गिनती आज भी कंपनी के सबसे शानदार सुपरस्टार के रूप में होती है। साल 2011 में सीएम पंक ने जॉन सीना बनाम आर-ट्रुथ के मुकाबले में दखल दिया। इस मुकाबले में सीना की हार हुई।
Ad
लेकिन जो सबसे शानदार चीज हुई वह था सीएम पंक का माइक पर आना। सीएम पंक ने माइक पर इतनी शानदार स्पीच दी जिससे हर कोई उनका फैन हो गया। सीएम पंक इस प्रोमो के बाद बेबीफेस के रूप में बदल गए थे। इसके बाद सीएम पंक ने मनी इन द बैंक पीपीवी में जॉन सीना को हराया। इस मुकाबले की गिनती WWE के सबसे बड़े मुकाबले के रूप में होती है।
Edited by PANKAJ JOSHI