WWE: WWE पिछले 4 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रही है। इस दौरान कई अन्य प्रमोशंस उभर कर सामने आए, लेकिन WWE से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए फैंस इस कंपनी के हर एक बड़े इवेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं।ऐसे कई दिग्गज हैं जो इस प्रमोशन की लिगेसी को आगे बढ़ाने में मदद करते आए हैं, लेकिन मौजूदा समय में उन्हें अलग-अलग कारणों से रेसलिंग से दूरी बनानी पड़ रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 दिग्गजों के नाम आपको बताएंगे, जिन्हें फैंस रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं लेकिन शायद उनकी इच्छा पूरी नहीं होगी।#)WWE दिग्गज द अंडरटेकरUndertaker@undertakerI always enjoyed facing @RealKurtAngle! A rare talent that could make you laugh hysterically backstage, but you had better lace up you boots tight before stepping in the ring with him…he could go!!!! twitter.com/RealKurtAngle/…Kurt Angle@RealKurtAngle17 years ago I had one of my greatest matches of my career against @undertaker … the most imposing man in pro wrestling, at No Way Out 2006 for the World Championship. #OnThisDay633853117 years ago I had one of my greatest matches of my career against @undertaker … the most imposing man in pro wrestling, at No Way Out 2006 for the World Championship. #OnThisDay https://t.co/728UDL93kfI always enjoyed facing @RealKurtAngle! A rare talent that could make you laugh hysterically backstage, but you had better lace up you boots tight before stepping in the ring with him…he could go!!!! twitter.com/RealKurtAngle/…द अंडरटेकर का WWE करियर Survivor Series 1990 में शुरू हुआ था और शायद उस समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये रेसलर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स पर अपनी धाक जमाने वाला है। अपने करियर में उन्होंने ढेरों ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त कीं, लेकिन 2020 में आई डॉक्यूमेंट्री, Undertaker: The Last Ride में उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की खबर देकर सबको चौंका दिया था।उन्हें कई बार स्टोरीलाइंस में मरा हुआ दिखाया गया, इसके बावजूद वो वापसी कर हमेशा लोगों को चौंकाते रहे। अंडरटेकर का प्रो रेसलिंग में एक अलग रुतबा रहा है और शायद उनके नाम का क्रेज़ फैंस के दिलों में कभी कम नहीं होगा। मगर अब बढ़ती उम्र के कारण उनका शरीर जवाब देने लगा है, इसलिए फैंस शायद उन्हें दोबारा कभी रिंग में मैच लड़ता हुआ ना देख पाएं।उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था, जो बहुत अच्छा साबित हुआ। वहीं 2022 में उन्हें हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया और अब वो शायद अपनी रिटायरमेंट को इंजॉय कर रहे होंगे।#)रैंडी ऑर्टनRandy Orton@RandyOrtonTune in tonight for an all-new episode of WWE Rivals. All starts at 10/9C only on A&E #WWE #happyeaster3791445Tune in tonight for an all-new episode of WWE Rivals. All starts at 10/9C only on A&E #WWE #happyeaster https://t.co/nfXft38NlGरैंडी ऑर्टन उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनका करियर फिलहाल चोट के कारण अधर में लटका हुआ है। उनकी उम्र अभी केवल 43 साल है और इस उम्र में भी युवाओं को कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं। मगर 2022 में उन्हें कमर में चोट आई थी, जिसने अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ा है।एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि रैंडी ऑर्टन के संबंध में WWE में खुलकर कोई बात नहीं हो पाई है। एक समय पर कहा जा रहा था कि WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन अभी तक उनके रिटर्न को लेकर कोई जिक्र ना होना चिंता का विषय है। कमर की चोट से उबर पाना आसान नहीं होता, इसलिए संभव है कि फैंस शायद द वाइपर को भी दोबारा रिंग में मैच लड़ते ना देख पाएं।#)गोल्डबर्गCovalent TV@TheCovalentTVAccording to Fightful Select, Goldberg's contract with WWE officially expired at the end of 2022 and both parties failed to reach an agreement on a new deal. Goldberg has been a free agent since the end of the year.373According to Fightful Select, Goldberg's contract with WWE officially expired at the end of 2022 and both parties failed to reach an agreement on a new deal. Goldberg has been a free agent since the end of the year. https://t.co/tgAk414Tsnगोल्डबर्ग ने 56 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है और ऐसा लगता है जैसे वो अभी कई सालों तक रेसलिंग करना जारी रख सकते हैं। उन्होंने आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में लड़ा था, जहां वो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराने में नाकाम रहे थे।कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गोल्डबर्ग का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल खत्म हो गया था और उसके बाद उन्होंने नई डील साइन नहीं की है। इस समय उनके दोबारा कंपनी में आने की उम्मीद बहुत कम दिखाई दे रही है, इसलिए फैंस को शायद गोल्डबर्ग अब दोबारा रिंग में दिखाई नहीं देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।