Legends John Cena Not Faced WrestleMania: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं और वो करियर के आखिरी रेसलमेनिया (WrestleMania) का हिस्सा बनने वाले हैं। उनका सामना WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए होने वाला है। सीना का रिकॉर्ड साल के सबसे बड़े इवेंट में अच्छा रहा है और उन्होंने बड़े-बड़े रेसलर्स के साथ यहां रिंग शेयर की हुई है। कुछ ऐसे दिग्गज हैं, जिनसे उनका इस शो में कभी मुकाबला संभव नहीं हो पाया। इस आर्टिकल में हम 3 WWE दिग्गज के बारे में बात करेंगे, जिनसे जॉन सीना का WrestleMania में कभी भी मैच नहीं हो पाया है।
3- WWE WrestleMania में रोमन रेंस को जॉन सीना से लड़ने का चांस नहीं मिला
जॉन सीना ने काफी समय तक WWE का भार अपने कंधों पर संभाला। उनके बाद रोमन रेंस ने यह स्पॉट लिया। मौजूदा समय में रोमन काफी अलग दर्जे के स्टार बन गए हैं। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच अब तक दो मैच हुए हैं। WWE ने इन दिग्गजों को कंपनी के इतिहास के दूसरे सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam में एक-दूसरे के खिलाफ बुक किया हुआ है। हालांकि, WrestleMania में अब तक दोनों के बीच भिड़ंत देखने को नहीं मिली है।
रोमन रेंस और जॉन सीना दोनों का ही फैन बेस काफी बड़ा है। WWE को इसी के चलते उन्हें एक बार आमने-सामने लाना चाहिए था। जॉन ने कभी रोमन को सिंगल्स मैच में नहीं हराया। दिग्गज इसी लक्ष्य से रोमन से एक बार WrestleMania जैसे टॉप इवेंट में लड़ सकते थे लेकिन WWE द्वारा दोनों दिग्गजों के लिए इस तरह के प्लान नहीं तैयार किए गए।
2- WWE WrestleMania में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने नहीं आए हैं
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर दोनों ने ही अपने WWE करियर की शुरुआत 2002 में की थी। वो आगे जाकर बहुत बड़े सुपरस्टार बने और अपनी अलग पहचान बना ली। दोनों के बीच WWE में कुछ अलग-अलग मौकों पर मैच हुआ है। सीना ने ब्रॉक को हराया है और द बीस्ट ने भी सीनेशन लीडर को मात दी हुई है। इन सभी चीजों के बावजूद भी सीना और लैसनर के बीच अब तक कोई WrestleMania मैच देखने को नहीं मिला है।
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर का WrestleMania में रिकॉर्ड अच्छा है। उन्हें WWE द्वारा कभी भी साल के सबसे बड़े इवेंट में आमने-सामने नहीं लाया गया है, जो एक निराशाजनक चीज है। ब्रॉक लैसनर करियर में ज्यादातर समय एक खतरनाक विलेन रहे हैं, वहीं जॉन फैंस के हीरो रहे हैं। इसी के चलते अगर उन्हें एक बार भी बड़े इवेंट में लड़ने का मौका मिलता, तो फैंस बेहद खुश हो जाते। हालांकि, प्रशंसकों का यह सपना शायद कभी पूरा नहीं हो पाएगा।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना का कभी रैंडी ऑर्टन से WrestleMania में मैच नहीं हुआ है
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही एक समय पर एक-दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन थे और उनके बीच कुछ मौकों पर तगड़े मुकाबले भी देखने को मिले। इन सभी चीजों के बावजूद जॉन और रैंडी दोनों के बीच अब तक कोई भी मुकाबला WrestleMania में नहीं हो पाया है। रैंडी और सीना के बीच फैंस WrestleMania 41 में मैच देखना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।
रैंडी ऑर्टन की पहले ही केविन ओवेंस के साथ अलग से स्टोरीलाइन तैयार थी। दूसरी ओर जॉन सीना ने मेंस Elimination Chamber मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया। इसी के चलते उनका मैच नहीं हो पाया। हालांकि, फैंस को इस बात की उम्मीद जरूर है कि सीना अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान एक बार तो रैंडी का सामना करेंगे। दोनों पूर्व दुश्मनों को रिंग में बवाल मचाते हुए देखना अलग ही मोमेंट होगा।