WWE Elimination Chamber में Randy Orton ने वापसी कर मचाया बवाल, RKO की बारिश से ढाया कहर, दुश्मन का हाल किया बेहाल

WWE
रैंडी ऑर्टन ने फैंस को दिया सरप्राइज (Photo: X/@SKWrestling_)

Randy Orton Return: WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच देखने को मिला। इस खतरनाक मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे क्योंकि दोनों कनाडा के ही रहने वाले हैं। मैच में केविन और सैमी ने एक-दूसरे के ऊपर कहर ढाया। अंत में ओवेंस ने जीत हासिल की। हालांकि, इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार वापसी की। उन्होंने जबरदस्त आरकेओ केविन को दिया और खूब बवाल मचाया।

Ad
Ad

मैच में एक बड़ी शर्त थी। अगर मुकाबले में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन में से किसी को भी कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी WWE की नहीं होगी। दोनों स्टार्स ने शुरुआत से ही एक-दूसरे के ऊपर तगड़ा अटैक कर दिया था। ओवेंस ने सैमी के ऊपर चेयर से ताबड़तोड़ हमला किया। बाद में ज़ेन ने भी ओवेंस को खतरनाक अंदाज में जवाब दिया। दोनों काफी गुस्से में नज़र आए। आइस हॉकी स्टिक का इस्तेमाल भी सैमी ने मुकाबले में किया।

केविन और सैमी ने फैंस के बीच जाकर भी तबाही मचाई। वहां पर ओवेंस को दो बार ज़ेन ने टेबल पर पटक दिया था। केविन ने रिंग के बाहर सेट दो टेबल पर सैमी को पटक कर उनकी हालत खराब की। मैच में इसके बाद बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। ज़ेन हैलुवा किक ओवेंस को मारने गए लेकिन वो रेफरी को लग गई। इसके बाद आए नए रेफरी को ओवेंस ने धराशाई कर दिया था।

WWE Elimination Chamber में रैंडी ऑर्टन का बवाल

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने मैच में अपनी हद पार कर सभी को हैरान कर दिया था। दोनों बिल्कुल भी हार मानने को तैयार नहीं थे। केविन और ज़ेन ने चेयर के जरिए जो करतब दिखाए वो बहुत ही भयानक थे। दोनों ने कई बार किकआउट भी किया। सैमी ने वायर लगी हुई चेयर से ओवेंस की पीठ पर हमला किया। साथ ही साथ ब्लू थंडरबॉम्ब से भी उन्हें चित किया।

केविन ने अंत में कई बार सैमी को पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया और शानदार जीत हासिल की। ओवेंस इसके बाद भी सैमी के ऊपर हमला करने वाले थे लेकिन रैंडी ऑर्टन आ गए। उन्होंने आकर केविन को जबरदस्त RKO लगाकर उनका हाल बेहाल कर दिया। ओवेंस के ऊपर पंट किक भी रैंडी लगाने वाले थे लेकिन सफलता नहीं मिली। ऑर्टन को गार्ड्स ने रोक दिया। हालांकि, ऑर्टन ने गुस्से में आकर चार गार्ड्स पर RKO लगा दिया। एक तरह से कहा जाए तो RKO की बारिश रिंग में देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications