जानिए कौन हैं वो 3 WWE दिग्गज जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है

जानिए इस लिस्ट में कौन से सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं?
जानिए इस लिस्ट में कौन से WWE दिग्गजों के नाम शामिल हैं?

WWE: प्रोफेशनल रेसिलंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE ने दुनिया को कई रेसलिंग दिग्गज दिए है जिसमें द अंडरटेकर (The Undertaker), हल्क होगन (Hulk Hogan), शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) समेत कई सुपरस्टार्स शामिल है। इन सुपरस्टार्स ने पूरी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है।

WWE में रहकर न सिर्फ इन सुपरस्टार्स ने यादगार मुकाबले दिए है बल्कि दुनियाभर के फैंस को अपना दीवाना भी बना लिया है। WWE में काम करने वाले कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी जगह ले पाना शायद किसी भी रेसलर के लिए आसान नहीं होगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है।

3. WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक John Cena

youtube-cover

फैंस के सबसे पसंदीदा और WWE में अपने करियर के दौरान लगभग फेस रहे जॉन सीना की गिनती कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के रूप में होती है। सीना भले ही वर्तमान में पार्ट टाइमर के रूप में हो लेकिन आज भी फैंस उनकी एंट्री पर जबरदस्त रिएक्शन देते हैं। रिंग में मुकाबलों और प्रोमो से लेकर जॉन सीना कंपनी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होते हैं।

इसके अलावा वह WWE द्वारा आयोजित चैरिटी के कार्यक्रम में भी दिखते हैं। इस बात से फैंस भी सहमत होंगे की सीना की जगह किसी रेसलर के लिए आसान बात नहीं होगी। हाल ही में जिस तरह WWE में हाल ही में वापसी के बाद जॉन सीना को जो रिएक्शन मिला है, वो इसका सबसे बड़ा सबूत है।

2. पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर यानी द बीस्ट ने WWE में अपना एक अलग ही स्थान बनाया है। WrestleMania में द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने वाले लैसनर वर्तमान समय में कंपनी के लिए किसी ट्रंप कार्ड से कम नहीं है। लैसनर में इतनी क्षमता है कि वह अपने दम पर किसी भी शो को हिट करा सकते हैं और WWE उनका इस्तेमाल ज्यादातर मौकों पर मुख्य शो के लिए ही करती है।

रिंग में उनके मुकाबले लड़ने के स्टाइल्स से तो हर कोई वाकिफ है। उनकी तेजी और विरोधी पर हमला करने की तकनीक से हर कोई प्रभावित है। SummerSlam 2023 में जिस तरह उन्होंने कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद उनके प्रति सम्मान दिखाया था इसने सभी का दिल जीता था। यह दिखाता है कि उनकी जगह लेना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

1. WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार The Undertaker

WWE Hall of Famerअंडरटेकर
WWE Hall of Famerअंडरटेकर

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है और यहां तक कि उन्हें WWE Hall of Fame में भी शामिल कर लिया गया है। टेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री के दौरान की और उनका आखिरी मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ WrestleMania 36 में हुआ था।

WWE में लगभग तीन दशक से ज्यादा का समय बिता चुके अंडरटेकर ने प्रो-रेसलिंग में काफी काम किया है। WrestleMania जैसे ग्रैंड इवेंट में कई बार जीत हासिल करने वाले टेकर नए रेसलर्स के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्हें सभी स्टार्स काफी सम्मान देते हैं और यहां तक कि उनकी बातों का महत्व भी काफी ज्यादा है। इसी वजह से WWE में शायद ही कोई रेसलर हो जो उनकी जगह ले पाए।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications