रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। पिछले कुछ सालों से रोमन रेंस ने WWE में जॉन सीना की जगह ले ली है। मॉर्डन एरा के सभी सुपरस्टार्स अब रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना चाहते हैं। WWE के बड़े दिग्गजों को रोमन रेंस हरा चुके हैं। विंस मैकमैहन ने भी रोमन रेंस के ऊपर काफी भरोसा जताया और उन्हें पुश दिया। साल 2012 में द शील्ड के सदस्य के रूप में रोमन रेंस ने WWE में डेब्यू किया था। पिछले 7 सालों में रोमन रेंस ने WWE में सब हासिल कर लिया है। काफी कम समय में रोमन रेंस को अपार सफलता यहां मिल चुकी हैं।
रोमन रेंस अभी तक अंडरटेकर, जॉन सीना, लैसनर जैसे WWE दिग्गजों को हरा चुके हैं। लेकिन कुछ दिग्गज ऐसे हैं जिनके साथ रोमन रेंस का अभी तक मुकाबला नहीं हुआ है।
द रॉक
द रॉक और रोमन रेंस एक ही परिवार से हैं। इस मैच की फैंस काफी समय से कर रहे हैं लेकिन आजतक ये मैच नहीं हो पाया। रोमन रेंंस इस समय WWE का पूरी तरह हिस्सा है। लेकिन द रॉक अब WWE में बहुत ही कम आते हैं। द रॉक हॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हालांकि रोमन रेंस और द रॉक दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ने की बात कह चुके हैंं। फ्यूचर में ये मैच होने की उम्मीद पूरी है। रेसलमेनिया 37 में इस मैच को टीज किया जा रहा है। अगर रोमन रेंस का मुकाबला द रॉक के साथ हो जाता है तो फिर रोमन रेंस का कद WWE में और भी ऊंचा हो जाएगा।
गोल्डबर्ग
रेसलिंग की दुनिया में गोल्डबर्ग का कद बहुत ऊंचा है। हर कोई WWE सुपरस्टार उनके साथ रिंग साझा करना चाहता है। कई सालों से WWE में गोल्डबर्ग काम कर रहे हैं। फिलहाल वो पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच एक ड्रीम मैच फैंस के लिए है। इस साल रेसलमेनिया 36 में ये ड्रीम मैच होने वाला था लेकिन इस मैच से ठीक पहले रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। कोरोना वायरस के चलते रोमन रेंस ने ये कदम उठाया। फैंस इस को देखना चाहते हैं। एक बार ये मौका अब हाथ से चला गया है लेकिन WWE जरूर इस मैच को आगे कराएगा।
ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स
रे मिस्टीरियो
मिस्टीरियो इस समय WWE रॉ का हिस्सा है। WWE दिग्गजों की लिस्ट में रे मिस्टीरियो का नाम आता है। कई सालों से रे मिस्टीरियो यहां पर काम कर रहे हैं। रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो का मुकाबला आजतक नहीं हुआ है। रोमन रेंस औ रे मिस्टीरियो टैग टीम के तौर पर काम जरूर कर चुके हैं लेकिन कभी सिंगल मैच का हिस्सा ये नहीं बने। रे मिस्टीरियो फिलहाल फुल टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। हालांकि ये दोनों सुपरस्टार अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा है। लेकिन रोमन रेंस और रे का मैच हो जाए तो इससे WWE को काफी फायदा होगा। ये भी फैंस के लिए एक ड्रीम मैच है।