#2 द स्टिंग
द स्टिंग ने 2014 में WWE में कदम रखा था। उन्होंने अपने पूरे WWE करियर में सिर्फ 4 मैच लड़े हैं जिसमें एक WWE चैंपियनशिप मैच भी शामिल है। उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाडी नाईट ऑफ चैंपियन पीपीवी में मैच मिला था।
इस मैच में उनकी हार हुई थी। अगर वो चोटिल न होते और ज्यादा मैच लड़ते तो शायद उन्हें एक और मौका मिल जाता और वो शायद चैंपियन भी बन सकते थे। द स्टिंग का WWE करियर काफी छोटा रहा।
#1 रेजर रमोन
रेजर रमोन को अपने पूरे करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में जाना गया है। उन्होंने इस बेल्ट को कुल 4 मौकों पर जीता था। इस स्टार को WWF चैंपियनशिप के लिए कभी भी ज्यादा मौके नहीं मिले।
इस जबरदस्त हील को सिर्फ एक बार ब्रेट हार्ट के खिलाफ WWF टाइटल के लिए मैच मिला जिसे वो जीत नहीं पाए। इस टैलेंटेड स्टार को WWE ने कभी भी सिंगल्स स्टार के रूप में जबरदस्त पुश नहीं दिया।
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया