3 WWE दिग्गज जिनके साथ WrestleMania के बड़े मंच पर कभी भी Roman Reigns का मैच नहीं हुआ है

WWE
WrestleMania में ये बड़े मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं (Photo: WWE.com)

Legends With Roman Reigns Has Never Compete: WWE WrestleMania 41 अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। बहुत जल्द उनकी WWE रिंग में वापसी होने वाली है। मेनिया में रेंस ने बहुत सफलता हासिल की है। अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों के साथ उनके तगड़े मुकाबले हुए हैं। हालांकि, कुछ के साथ उनके मुकाबले अधर में भी लटके हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जिनके साथ WrestleMania के बड़े मंच पर कभी भी रोमन का मैच नहीं हुआ है।

Ad

#3 WWE WrestleMania में जॉन सीना और रोमन रेंस की नहीं हुई टक्कर

youtube-cover
Ad

जॉन सीना का WWE में बहुत बड़ा नाम है। रोमन रेंस भी अब टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। दोनों के बीच आजतक कभी भी WrestleMania में मुकाबला नहींं हुआ है। फ्यूचर में दोनों की टक्कर अगर मेगा इवेंट में हुई तो फैंस को अच्छा लगेगा।

रोमन रेंस और जॉना का मैच No Mercy 2017 और SummerSlam 2021 में हो चुका है। दोनों बार रेंस ने ही बाजी मारी। आपको बता दें आगामी WrestleMania में सीना का मैच कोडी रोड्स के साथ होने वाला है। हाल ही में जॉन ने 21 साल बाद WWE में हील टर्न लिया था।

#2 WWE में द रॉक और रोमन रेंस का ड्रीम मैच भी अधर में लटका हुआ है

Ad

WWE WrestleMania में लंबे समय से रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच की बातें चल रही हैं। हालांकि, अभी तक ये नहीं हो पाया है। पिछले साल दोनों की टक्कर होने वाली थी लेकिन कोडी रोड्स की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा।

द रॉक एक ऐसे स्टार हैं जिनके साथ मेनिया में रोमन रेंस का मैच होना तो बनता है। इससे कहीं ना कहीं WWE को भी फायदा होगा। फिलहाल तो ये कहना उचित होगा कि दोनों का मुकाबला अधर में लटका हुआ है।

#1 WWE WrestleMania में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का भी नहीं हुआ मुकाबला

youtube-cover
Ad

फैंस को WrestleMania में आजतक रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भी मैच देखने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। दोनों का मुकाबला Elimination Chamber 2022 में हो चुका है। वहां पर रेंस ने एकतरफा बड़ी जीत दिग्गज के खिलाफ हासिल की थी।

रेंस और गोल्डबर्ग का मैच WrestleMania में होना अब मुमकिन नहीं लग रहा है। गोल्डबर्ग इस साल WWE में अपना अंतिम मुकाबला लड़ने वाले हैं। उनका मैच WrestleMania के बाद ही संभव होने वाला है। इस लिहाज से देखा जाए तो इनकी राइवलरी मेगा इवेंट में आगे जाकर नहीं होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications