WWE रेसलर सैथ रॉलिंस का कर्ब स्टॉम्प
WWE रेसलर सैथ रॉलिंस का एक और मूव इस लिस्ट में आता है, ये मूव काफी दर्दनाक है जिसको कुछ साल पहले बैन कर दिया था। तब सैथ रॉलिंस कर्ब स्टॉम्प की जगह ट्रिपल एच के पैडग्री का इस्तेमाल कर रहे थे।
विंस मैकमैहन को लगता था कि सैथ रॉलिंस के इस मूव से दूसरे रेसलर के चेहरे पर चोट आ सकती है जिससे उसका करियर खत्म हो सकता है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो इस मूव को थोड़ा बदल दिया है।
WWE का मूव पाइलड्राइवर
इस मूव का इस्तेमाल सिर्फ WWE में अंडरटेकर और केन करते थे। हालांकि दोनों ये मूव अच्छे से लगाना आता है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स इसको लगाते हुए गलती कर देते हैं। काफी साल पहले ओवेंस हार्ट ने स्टीव ऑस्टिन को ये मूव लगाया था। गलत तरीके से लगने के कारण ऑस्टिन को गर्दन में गंभीर चोट आई साथ ही उन्हें कुछ साल बाद रिंग को छोड़ना पड़ा।
इस मूव में विरोधी सुपरस्टार की गर्दन मूव लगाने वाले रेसलर के पैरों पर होती है और वो घुटने के बल गिरने के कारण सिर और गर्दन पर असर पड़ता है। अगर ये मूव गलत लग जाए तो रेसलर की मौत भी हो सकती है।