Seth Rollins: WWE NXT के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नज़र आए थे। उन्होंने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ दांव पर लगाया था। दोनों ही रेसलर्स के बीच यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। सैथ ने जीत हासिल करते हुए अपने टाइटल को रिटेन रखा।सैथ रॉलिंस को NXT में देखकर कई सारे फैंस बहुत ज्यादा खुश थे। ऐसे में आने वाले समय में फैंस उन्हें दोबारा इस ब्रांड में लड़ते हुए देखना चाहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 NXT सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहिए।3- WWE NXT सुपरस्टार Carmelo Hayes और Seth Rollins का मैच बेहतरीन रह सकता हैCarmelo Hayes@Carmelo_WWE4521560⏳ https://t.co/ewyiIjoeKkसैथ रॉलिंस और कार्मेलो हेज NXT के एपिसोड में साथ अपीयरेंस देते हुए नज़र आए थे। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच फैंस इसके बाद से मैच देखना चाहते हैं। साथ ही सैथ रॉलिंस के खिलाफ कार्मेलो हेज ने मैच भी टीज़ कर दिया है। दरअसल, मौजूदा NXT चैंपियन ने रॉलिंस के साथ फोटो शेयर की थी।कार्मेलो हेज और सैथ रॉलिंस दोनों ही काफी अच्छे इन-रिंग परफॉर्मर हैं। ऐसे में वो मिलकर जरूर ही एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आना पसंद करेंगे। हेज को सैथ जैसे दिग्गज रेसलर के खिलाफ काम करने से बहुत ज्यादा फायदा भी मिलेगा। साथ ही रॉलिंस अपने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन को ज्यादा अच्छी तरह बिल्ड कर पाएंगे।2- टायलर बेटSpartaprime@SpartaprimeDouble Knock Out Punch by Wes Lee and Tyler Bate #NXTGoldRush63Double Knock Out Punch 👊💥 by Wes Lee and Tyler Bate #NXTGoldRush https://t.co/Do2WHs5sc1टायलर बेट काफी बेहतरीन रेसलर हैं। उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार काम करते हुए फैंस का दिल जीता है। बेट को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कुछ ऐसा ही सैथ रॉलिंस के लिए भी कहा जाता है। पिछले कुछ समय से टायलर NXT में कुछ खास नहीं कर रहे हैं लेकिन फैंस उन्हें अहम स्पॉट में देखना चाहते हैं।इसी वजह से टायलर बेट को मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को चैलेंज करना चाहिए। सैथ खुद कह चुके हैं कि वो किसी भी जगह जाकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं। बेट उन्हें जरूर इन-रिंग एक्शन के मामले में अच्छी प्रतियोगिता दे सकते हैं।1- इल्जा ड्रैगूनोव Brock@itsbrocklesnarWHAT A MATCH between #BaronCorbin and #iljadragunov ‍ #WWENXT2WHAT A MATCH between #BaronCorbin and #iljadragunov 😮‍💨 #WWENXT https://t.co/IDGfQkyZftइल्जा ड्रैगूनोव में काफी ज्यादा टैलेंट है और यह चीज़ उन्होंने NXT UK और NXT में अपने प्रदर्शन द्वारा साबित कर दी है। ड्रैगूनोव ने ही गुंथर (वॉल्टर) के ऐतिहासिक NXT UK चैंपियनशिप रन का अंत किया था। इसके बाद भी इल्जा ने कई बार बेहतरीन मैच दिए हैं। वो एक ऐसे स्टार हैं, जो किसी के खिलाफ भी अच्छा मैच देने का दम रखते हैं।सैथ रॉलिंस और इल्जा ड्रैगूनोव के बीच इसी वजह से मैच होना चाहिए। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में NXT में अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया है। ऐसे में कुछ महीनों बाद इल्जा ड्रैगूनोव मौका देखते हुए सैथ रॉलिंस को NXT में वापस आकर अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करने के लिए कह सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।