Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। उन्होंने इस हफ्ते रॉ (Raw) में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को हराकर अपना पहला टाइटल डिफेंस किया। ऐसा लग रहा है कि अब सैथ रॉलिंस शायद ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।भले ही, ब्रॉन ब्रेकर काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस उन्हें हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। इसके साथ ही यह सवाल खड़ा होता है कि कौन सा सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को हराकर उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो सैथ रॉलिंस से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने की क्षमता रखते हैं।3- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने WrestleMania 38 के जरिए WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के साथ फिउड की शुरूआत की थी। कोडी रोड्स WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे थे। इसके बाद कोडी रोड्स ने WrestleMania Backlash और Hell in a Cell 2022 में भी सैथ रॉलिंस को हराया था। लाइव इवेंट्स में भी सैथ को कोडी के खिलाफ हार मिली थी।इस फिउड के दौरान सैथ रॉलिंस एक बार भी कोडी रोड्स को हराने में कामयाब नहीं हो पाए थे। यह चीज़ दर्शाती है कि कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस के ऊपर पूरी तरह दबदबा बना रखा था। यही कारण है कि अगर कोडी रोड्स को सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलता है तो इस बात की काफी संभावना है कि वो सैथ को हराकर उनसे टाइटल जीत जाएंगे।2- WWE आईसी चैंपियन गुंथर View this post on Instagram Instagram PostWWE आईसी चैंपियन गुंथर को अभी तक मेन रोस्टर में कोई हरा नहीं पाया है। देखा जाए तो गुंथर को इस वक्त अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के स्तर की बुकिंग दी जा रही है। यही कारण है कि उन्हें आने वाले लंबे समय तक हार मिलने की कोई संभावना नहीं लग रही है।इस वजह से अगर सैथ रॉलिंस को गुंथर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना पड़ता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि सैथ अपना टाइटल हार जाएंगे। हालांकि, गुंथर के आईसी चैंपियन होने की वजह से उन्हें फिलहाल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मौका मिलने की संभावना कम लग रही है। यह देखना रोचक होगा कि WWE आखिरकार कब गुंथर को मेन इवेंट स्टोरीलाइन में शामिल करने का फैसला करती है।1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। ड्रू मैकइंटायर अपने करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। यही नहीं, उन्होंने WWE चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस को भी हराया था। यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर Raw में सैथ रॉलिंस को हराकर उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हैं।बता दें, ड्रू मैकइंटायर लंबे समय से ब्रेक पर हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वो आने वाले समय में वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस के साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ड्रू मैकइंटायर की हील के रूप में वापसी हो सकती है और अगर ऐसा है तो वो वापसी के बाद सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।