द अनडिस्प्यूटेड एरा में बड़ा बदलाव- सच नहीं होना चाहिए
2017 में द अनडिस्प्यूटेड एरा के आने से NXT एक नई राह पर चल पड़ा था। PWinsider की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE इस ग्रुप के मेंबर्स एडम कोल और काइल ओ'राइली को बेबीफेस टर्न देने का प्लान बना रही है, वहीं रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और बॉबी फिश हील बने रहेंगे।
कैरेक्टर में बदलाव अच्छी बात है लेकिन अगर WWE उन्हें रॉ या स्मैकडाउन में लाना चाहती है तो बेहतर होगा कि पूरे ग्रुप को अभी विलन किरदार में ही रहने दिया जाए।
Edited by Aakanksha