पेटन रॉयस से प्रभावित हैं WWE के अधिकारी- सच होना चाहिए
द आइकॉनिक्स का अलग होना WWE यूनिवर्स के लिए एक भावुक लम्हा साबित हुआ था। अब WrestleTalk की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटन रॉयस से कंपनी के अधिकतर अधिकारी प्रभावित हैं और आने वाले महीनों में उन्हें बहुत बड़ा सिंगल्स पुश मिलने वाला है।
ये सच होना चाहिए क्योंकि रॉयस इस पुश की हकदार हैं और अगर उन्हें पुश नहीं मिला तो द आइकॉनिक्स का अलग होना पूरी तरह व्यर्थ हो जाएगा।
Edited by Aakanksha