रेट्रीब्यूशन WWE टीवी पर क्यों नहीं आ रहा- सच नहीं होना चाहिए
एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रेट्रीब्यूशन का WWE रॉ में नजर ना आने के पीछे की वजह COVID-19 है। ग्रुप के मेंबर्स में से किसी को पॉज़िटिव नहीं पाया गया है लेकिन पार्टी करते समय वो COVID पॉज़िटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
ये सच नहीं होना चाहिए क्योंकि कुछ NXT सुपरस्टार्स को भी पार्टी करते देखा गया है। उनके इस गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण WWE के अन्य सुपरस्टार्स को भी कोरोना पॉज़िटिव पाया जा सकता है।
Edited by Aakanksha