WWE Superstars Who Deserve Championship: WWE रोस्टर इस समय टैलेंटेड रेसलर्स से भरा हुआ है। कंपनी द्वारा सभी को उनकी क्षमता के अनुसार पुश भी दिया जा रहा है। वीकली शो और प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE को काफी सफलता मिल रही है। स्टार्स भी फैंस का मनोरंजन करने के लिए अपना सबकुछ झोंक देते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अच्छे काम के बावजूद सफलता प्राप्त नहीं हो रही है। ऐसा लगता है कि अनुभव के बाद भी इनकी परीक्षा ली जा रही है। इस आर्टिकल में हम उन तीन WWE सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें मौजूदा समय में चैंपियन ना बनाकर ट्रिपल एच (Triple H) उनका करियर बर्बाद कर रहे हैं।
#3 WWE में केविन ओवेंस चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं
केविन ओवेंस रिंग में अपने साथ एक अलग ही इनर्जी लेकर आते हैं। अपने काम से उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया है। हाल ही में उनकी कोडी रोड्स के साथ राइवलरी रही। ऐसा लगा कि पूरी फ्यूड को वो ही अकेले अपने कंधे पर आगे लेकर गए।
ओवेंस मौजूदा समय में चैंपियनशिप पाने के पूरे हकदार हैं। हील के रूप में उनका मोमेंटम जबरदस्त चल रहा है। ट्रिपल एच उन्हें चैंपियन ना बनाकर उनका टाइम खराब कर रहे हैं। केविन टाइटल हासिल करते हैं तो फिर वो और भी धमाकेदार काम कर सकते हैं।
#2 WWE में सैमी ज़ेन को फैंस को पूरा समर्थन प्राप्त है
सैमी ज़ेन का नाम अब कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में आता है। मजेदार बात ये है कि वो अपने करियर में कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए। हालांकि, वो इस चीज को पूरी तरीके से डिजर्व करते हैं। सैमी जहां भी जाते हैं उन्हें वहां फैंस का जबरदस्त प्यार मिलता है।
मौजूदा समय में भी ज़ेन ने अपने काम से खूब प्रभावित किया है। कहीं ना कहीं ट्रिपल एच उन्हें चैंपियन ना बनाकर उनका करियर खराब कर रहे हैं। द गेम को इस बारे में सोचकर सैमी को बड़ा मौका देना चाहिए। वो चैंपियन के रूप में खुद को और निखार सकते हैं।
#1 WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को भी नहीं मिल रही है सफलता
साल 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर ने कंपनी में अच्छा काम किया है। मौजूदा समय में उन्हें भी चैंपियनशिप की दरकार है। ड्रू जब भी रिंग में आते हैं तो कुछ ना कुछ बवाल जरूर होता है। फैंस को उनसे हमेशा ही उम्मीदें रहती हैं।
ट्रिपल एच उन्हें चैंपियन ना बनाकर उनका भी करियर खत्म कर रहे हैं। ड्रू का रिंग में एक्शन और प्रोमो जबरदस्त रहता है। वो अगर चैंपियन बन गए तो कहीं ना कहीं कंपनी को अच्छा फायदा होगा। द गेम ने जल्द से जल्द ड्रू को गोल्ड दिलाकर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।