3 WWE स्टार्स जो अपने लाइफ पार्टनर की तरह AEW ज्वाइन कर सकते हैं 

एडम कोल & ब्रिट बेकर और रुसेव & लाना
एडम कोल & ब्रिट बेकर और रुसेव & लाना

AEW ने अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE को काफी कड़ी टक्कर दी है। वहीं, वर्तमान समय में AEW सीएम पंक, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर में शामिल करने की कोशिश करके WWE की बराबरी करना चाह रही है। देखा जाए तो WWE ने भी बजट कट के नाम पर अपने कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज करके अप्रत्यक्ष रूप से AEW की मदद ही की है।

एलिस्टर ब्लैक उर्फ मलाकाई ब्लैक ने WWE से निकाले जाने के एक महीने बाद ही AEW में डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। देखा जाए तो WWE ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और इनमें से कुछ सुपरस्टार्स AEW में जाने का फैसला कर सकते हैं।

इन रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में से कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके लाइफ पार्टनर पहले से ही AEW में मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 WWE स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अपने पार्टनर की तरह AEW ज्वाइन कर सकते हैं।

3- पूर्व WWE सुपरस्टार लाना

रुसेव उर्फ मीरो और लाना
रुसेव उर्फ मीरो और लाना

WWE ने अप्रैल 2020 में बजट में कटौती करते हुए बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में रुसेव भी शामिल थे। गौर करने वाली बात यह है कि उस वक्त WWE ने रुसेव की वाइफ लाना को न रिलीज करने का फैसला किया था।

वहीं, रुसेव ने इसके बाद मिरो के रूप में AEW में डेब्यू किया और वर्तमान समय में वह इस रेसलिंग कंपनी में TNT चैंपियन बने हुए हैं। WWE ने जून 2021 के महीने में ब्रॉन स्ट्रोमैन, मर्फी जैसे सुपरस्टार्स के साथ लाना को भी रिलीज करने का फैसला किया था।

लाना के 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने में अभी कुछ ही दिन बचे हुए हैं और वह यह क्लॉज खत्म होने के बाद अपने हसबैंड मिरो की तरह AEW ज्वाइन करने का फैसला कर सकती हैं। मिरो ने हाल ही में Action Sports Jax को दिए इंटरव्यू में लाना के AEW ज्वाइन करने के बारे में बात की थी। इस दौरान मिरो ने कहा कि AEW ज्वाइन करने का आखिरी फैसला लाना का होगा।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार पेयटन रॉयस (केसी ली)

शॉन स्पीयर्स और केसी ली
शॉन स्पीयर्स और केसी ली

पेयटन रॉयस उर्फ केसी ली को इस साल अप्रैल के महीने में उनकी पार्टनर बिली के के साथ WWE से रिलीज कर दिया गया था। आपको बता दें, केसी ली का WWE के साथ 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म हो चुका है और वह जल्द ही किसी रेसलिंग कंपनी में दस्तक दे सकती हैं। केसी ली (पेयटन रॉयस) और जेसिका मैके (बिली के) पहले ही यह साफ कर चुकी हैं कि वो दोनों एक टैग टीम के रूप में ही कम्पीट करेंगी।

आपको बता दें, केसी ली के हसबैंड शॉन स्पीयर्स इस वक्त AEW का हिस्सा हैं इसलिए केसी ली अपनी टैग टीम पार्टनर जेसिका मैके के साथ मिलकर AEW ज्वाइन करने का फैसला कर सकती हैं। केसी ली के हसबैंड शॉन स्पीयर्स को WWE में टाय डिलींजर के नाम से जाना जाता था।

पेयटन रॉयस और बिली के को WWE में टैग टीम के रूप में काफी सफलता मिली थी। इन दोनों सुपरस्टार्स के WWE करियर का सबसे बेहतरीन पल WrestleMania 35 में आया था। आपको बता दें, इस पीपीवी में द आइकॉनिक्स फेटल फोर वे मैच को जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं।

1- WWE सुपरस्टार एडम कोल

एडम कोल और ब्रिट बेकर
एडम कोल और ब्रिट बेकर

हाल ही में यह खबर सामने आई कि WWE NXT सुपरस्टार एडम कोल का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और उन्होंने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने से मना कर दिया है। इसी के बाद से ही यह अटकलें लगाई जाने लगी कि एडम कोल AEW ज्वाइन करने वाले हैं। आपको बता दें, एडम कोल की गर्लफ्रेंड ब्रिट बेकर के AEW का हिस्सा होने की वजह से कोल के इस रेसलिंग कंपनी को ज्वाइन करने की संभावना काफी बढ़ गई है।

वहीं, जब एडम कोल की गर्लफ्रेंड ब्रिट बेकर से कोल के AEW ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया तो वर्तमान AEW विमेंस चैंपियन ने कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता बल्कि वह बस कोल को खुश देखना चाहती हैं। देखा जाए तो एडम कोल NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके AEW ज्वाइन करने से इस रेसलिंग प्रमोशन के रोस्टर को जरूर मजबूती मिलेगी। हालांकि, अगर एडम कोल AEW ज्वाइन कर लेते हैं तो फैंस का कोल को मेन रोस्टर में देखने का सपना अधूरा ही रह जाएगा।