AEW ने अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE को काफी कड़ी टक्कर दी है। वहीं, वर्तमान समय में AEW सीएम पंक, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर में शामिल करने की कोशिश करके WWE की बराबरी करना चाह रही है। देखा जाए तो WWE ने भी बजट कट के नाम पर अपने कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज करके अप्रत्यक्ष रूप से AEW की मदद ही की है।एलिस्टर ब्लैक उर्फ मलाकाई ब्लैक ने WWE से निकाले जाने के एक महीने बाद ही AEW में डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। देखा जाए तो WWE ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और इनमें से कुछ सुपरस्टार्स AEW में जाने का फैसला कर सकते हैं।इन रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में से कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके लाइफ पार्टनर पहले से ही AEW में मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 WWE स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अपने पार्टनर की तरह AEW ज्वाइन कर सकते हैं।3- पूर्व WWE सुपरस्टार लानारुसेव उर्फ मीरो और लानाWWE ने अप्रैल 2020 में बजट में कटौती करते हुए बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में रुसेव भी शामिल थे। गौर करने वाली बात यह है कि उस वक्त WWE ने रुसेव की वाइफ लाना को न रिलीज करने का फैसला किया था।#Lana finally addresses #Rusev being let go from #WWE, and she’s got a lot to say! Video inside! - https://t.co/uUoOC2Hkcv pic.twitter.com/vHBBQ3vHro— ComicBook.com (@ComicBook) May 8, 2020वहीं, रुसेव ने इसके बाद मिरो के रूप में AEW में डेब्यू किया और वर्तमान समय में वह इस रेसलिंग कंपनी में TNT चैंपियन बने हुए हैं। WWE ने जून 2021 के महीने में ब्रॉन स्ट्रोमैन, मर्फी जैसे सुपरस्टार्स के साथ लाना को भी रिलीज करने का फैसला किया था।Lana to speak out on her time in WWE https://t.co/Ms0AjBiqQy #Headlines #WWE #Lana pic.twitter.com/avPrZZ0Wbo— Diva Dirt (@divadirt) June 16, 2021लाना के 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने में अभी कुछ ही दिन बचे हुए हैं और वह यह क्लॉज खत्म होने के बाद अपने हसबैंड मिरो की तरह AEW ज्वाइन करने का फैसला कर सकती हैं। मिरो ने हाल ही में Action Sports Jax को दिए इंटरव्यू में लाना के AEW ज्वाइन करने के बारे में बात की थी। इस दौरान मिरो ने कहा कि AEW ज्वाइन करने का आखिरी फैसला लाना का होगा।