2- WWE Elimination Chamber 2021 के बाद रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड की स्टोरीलाइन जारी रहनी चाहिए
WWE Elimination Chamber 2021 मैच में द फीन्ड किसी-न-किसी रूप में शामिल रह सकते हैं। हालांकि, द फीन्ड TLC 2020 के बाद से ही नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस ने इस फ्यूड को जारी रखने का शानदार काम किया है।
आपको याद दिला दें, ब्लिस की वजह से ही ऑर्टन इस हफ्ते Raw में गौंटलेट मैच हार गए थे। इसलिए संभावना है कि Elimination Chamber मैच के दौरान ब्लिस एक बार फिर दखल देकर ऑर्टन को मैच हरा सकती है या फिर द फीन्ड खुद ऑर्टन से बदला लेने के लिए वापसी कर सकते हैं।
3- Raw विमेंस चैंपियन असुका को लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर के स्टोरीलाइन से अलग हो जाना चाहिए
शार्लेट फ्लेयर ने WWE में वापसी के बाद से ही असुका के साथ टीम बना लिया है। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर vs लेसी इवांस के फ्यूड में असुका का शामिल होना काफी अजीब है।अब जबकि, असुका Raw विमेंस चैंपियन हैं, उन्हें इस फ्यूड में शामिल होने की वजह से नुकसान हो रहा है।
यही कारण है कि Elimination Chamber 2021 पीपीवी में असुका को लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर के फ्यूड से अलग हो जाना चाहिए। यह बात तो पक्की है कि असुका जल्द ही अपना Raw विमेंस चैंपियनशिप हार सकती है इसलिए WWE को कुछ वक्त तक असुका को बेहतर चैंपियन के रूप में बुक करना चाहिए।