रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है और हर साल WWE इसे आयोजित करता है। कंपनी के पिछले कुछ बड़े इवेंट शानदार रहे हैं और इस दौरान रेसलमेनिया में WWE ने कई सारे सुपरस्टार्स को चैंपियन बनकर रेसलमेनिया मोमेंट दिया है। हाल ही में रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे स्टार्स ने WWE में अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती।इसके अलावा पहले भी सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया जैसी बड़े स्टेज पर वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका मिला है। WWE में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं लेकिन बहुत कम सुपरस्टार्स है जिन्हें इतना बड़ा रेसलमेनिया मोमेंट नहीं मिला। The Rock Vs John Cena Wrestlemania For The WWE Championship. pic.twitter.com/xyv7etaMSp— Alan.Theus { BLACK LIVES MATTER) (@alantheus23) July 6, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules के बारे में 3 बातें जो शायद ही किसी को पता होगी इस दौरान कुछ ऐसे स्टार्स रहे हैं जो WWE के रेसलमेनिया पीपीवी का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी भी इस बड़े इवेंट में WWE या कोई और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रेसलमेनिया में कभी भी WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला। 3- पूर्व WWE चैंपियन द रॉकThe greatest match I ever witnessed live was The Rock vs John Cena at Wrestlemania 28! What’s yours? #wwe #aew #njpw #roh #impact #nwa pic.twitter.com/poLotrAFU0— Niko Exxtra (@nikoexxtra) July 11, 2020द रॉक WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। इस समय वो हॉलीवुड का हिस्सा है लेकिन उन्होंने WWE में काफी लंबे समय तक काम किया है। द रॉक कई बार रेसलमेनिया का हिस्सा बने हैं और उन्होंने मेन इवेंट भी किया है। इसके बावजूद वो इस इवेंट में कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने। रॉक ने रेसलमेनिया में जॉन सीना, हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे सुपरस्टार्स का सामना किया है। उन्होंने बतौर चैंपियन शो में कदम जरूर रखा है लेकिन उन्होंने कभी यहां चैंपियनशिप नहीं जीती। ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके है