साल 2020 रेसलिंग जगत सहित पूरी दुनिया के लिए काफी मुश्किल रहा है। COVID-19 की वजह से हर एक बिजनेस में बड़ा नुकसान हुआ है और यहां तक की रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी WWE को 80 से ज्यादा लोगों को रिलीज करना पड़ा।
इसके बावजूद भी WWE हर तरह से फैंस का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है, जिन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। साल 2020 में अबतक एंजल गार्जा, बडी मर्फी और ऑस्टिन थ्योरी जैसे नए स्टार्स ने प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो पहले प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर्स रह चुके हैं
इन सबके अलावा कुछ अन्य स्टार्स भी है जिन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और हर एक फैन का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 2020 में सबको प्रभावित किया है।
3- WWE दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन
2019 के अंत तक लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन का करियर अब अंत पर है और वो जल्द ही पार्ट-टाइमर बन जाएंगे। खैर, उन्होंने अपने 'लैजेंड किलर' वाले गिमिक में एंट्री की, इसके बाद उनकी किस्मत बदल गयी। ऐज के साथ उनकी एक बढ़िया स्टोरीलाइन देखने को मिली।
इसके अलावा उनके प्रोमो भी शानदार रहे हैं। बैकलैश में हुआ उनका ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच भी शानदार रहा था। इसके अलावा रॉ के कई सैगमेंट ने ऑर्टन को फिर प्रभावशाली बना दिया है। ऑर्टन एक समय पार्ट-टाइमर बनने की राह पर थे लेकिन अब लग रहा है कि 'द वाइपर' असल में वर्ल्ड चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं। ऑर्टन अपने इस गिमिक के चलते अगले कुछ सालों तक WWE में जबरदस्त काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 गलतियां जिनसे WWE को सबसे खास और यादगार पल दिए
2 - MVP
MVP ने WWE के रॉयल रंबल में वापसी की थी और वो जल्द ही एलिमिनेट हो गए थे। लग रहा था कि ये स्टार ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाएगा। इसके बावजूद MVP ने मैनेजर और पार्ट-टाइम रेसलर के रुप में वापसी की।
इसने फैंस का ध्यान जरूर खींचा है। MVP अब रॉ ब्रांड का मुख्य हिस्सा बन गए हैं और इस वजह से हाल ही में उन्हें नई US चैंपियनशिप को दिखाने का मौका भी मिला है।
1- WWE की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली
बेली का 2019 में हील टर्न ज्यादा प्रभावित नहीं रहा था क्योंकि वो अपने कैरेक्टर को ज्यादा अच्छे से लेकर नहीं जा पा रही थी और ये चीज़ साल की शुरुआत में ही नजर आयी।
इसके बावजूद उन्होंने अपने गिमिक को सही तरह से ढाला है और लग रहा है कि अब उन्हें हील की तरह ही रहना चाहिए। अभी भी वो उतना ही प्रभावित कर पा रही है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने