साल 2020 रेसलिंग जगत सहित पूरी दुनिया के लिए काफी मुश्किल रहा है। COVID-19 की वजह से हर एक बिजनेस में बड़ा नुकसान हुआ है और यहां तक की रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी WWE को 80 से ज्यादा लोगों को रिलीज करना पड़ा। इसके बावजूद भी WWE हर तरह से फैंस का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है, जिन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। साल 2020 में अबतक एंजल गार्जा, बडी मर्फी और ऑस्टिन थ्योरी जैसे नए स्टार्स ने प्रभावित किया है।Did @RandyOrton & @RicFlairNatrBoy just find themselves in the middle of @RonKillings getting chased by @TozawaAkira on #WWERaw?!Now THAT'S what's up! pic.twitter.com/Im7mckyMYj— WWE (@WWE) July 7, 2020ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो पहले प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर्स रह चुके हैंइन सबके अलावा कुछ अन्य स्टार्स भी है जिन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और हर एक फैन का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 2020 में सबको प्रभावित किया है। 3- WWE दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टनRandy Orton is a great motivational speaker #WWERaw pic.twitter.com/kaqmpiJio2— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) July 7, 20202019 के अंत तक लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन का करियर अब अंत पर है और वो जल्द ही पार्ट-टाइमर बन जाएंगे। खैर, उन्होंने अपने 'लैजेंड किलर' वाले गिमिक में एंट्री की, इसके बाद उनकी किस्मत बदल गयी। ऐज के साथ उनकी एक बढ़िया स्टोरीलाइन देखने को मिली। इसके अलावा उनके प्रोमो भी शानदार रहे हैं। बैकलैश में हुआ उनका ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच भी शानदार रहा था। इसके अलावा रॉ के कई सैगमेंट ने ऑर्टन को फिर प्रभावशाली बना दिया है। ऑर्टन एक समय पार्ट-टाइमर बनने की राह पर थे लेकिन अब लग रहा है कि 'द वाइपर' असल में वर्ल्ड चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं। ऑर्टन अपने इस गिमिक के चलते अगले कुछ सालों तक WWE में जबरदस्त काम कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- 4 गलतियां जिनसे WWE को सबसे खास और यादगार पल दिए