WWE और रेसलिंग जगत की किसी भी कंपनी में सुपरस्टार के लिए शुरुआत से ही छाप छोड़ना काफी ज्यादा मुश्किल रहता है। WWE में कई स्टार्स ने सालों तक मेहनत की और WWE को प्रभावित किया। इसके बाद वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी स्टार रहे हैं जिनका WWE में डेब्यू ही काफी ज्यादा खास रहा, जहां उन्हें बड़ी जीत मिली। इसके बाद वो वर्ल्ड चैंपियन बने और कंपनी में काफी नाम कमाया। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी स्टार्स रहे हैं जिनकी किस्मत शुरुआत में काफी खराब रही लेकिन बाद में वो चैंपियन बने।
ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई
कुछ ऐसे पूर्व WWE चैंपियंस है जिन्होंने कंपनी में अपना डेब्यू मैच जरूर हारा लेकिन बाद में वो वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा करने में सफल रहे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE में अपना पहला मैच हारा लेकिन बाद में वो वर्ल्ड चैंपियन बने।
3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। ऑर्टन ने WWE में काफी नाम कमाया है लेकिन उनका डेब्यू भुलाने लायक रहा। दरअसल, लैजेंड किलर ने बिली गन के खिलाफ डेब्यू किया था।
ये मैच संडे नाईट हीट में देखने को मिला था। रैंडी ऑर्टन की किस्मत खराब रही क्योंकि गन ने उन्हें काफी कम समय में धराशाही कर दिया। खैर, बाद में उन्होंने WWE में सबको प्रभावित किया और वो उस समय इतिहास के सबसे जवान WWE चैंपियन बनने में सफल रहे। आज उन्हें "लैजेंड किलर" के नाम से जाना जाता है और इस समय भी वो शीर्ष पर है।
ये भी पढ़ें:- 8 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को सिंगल मैच में हराया है
2 - WWE दिग्गज सीएम पंक
सीएम पंक ने भी WWE संडे नाइट हीट में डेब्यू किया था जहां वो एक टैग टीम मैच में थे। सीएम पंक ने रसल सिंपसन के साथ टीम बनाई थी लेकिन उनकी यहां हार हुई।
उनका सामना साइमन डीन और मावेन से हुआ था। इस डेब्यू मैच में पंक भले ही जल्द ही हार गए हो लेकिन बाद में उन्होंने कई बार WWE टाइटल पर कब्जा किया और नाम कमाया। आज उनके लाखों प्रशंसक बन चुके हैं।
1 - पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना
WWE दिग्गज जॉन सीना के डेब्यू के बारे में कई सारे फैंस को जरूर पता होगा। सीना ने SmackDown के एक एपिसोड में उस समय के सबसे बड़े स्टार कर्ट एंगल के खिलाफ डेब्यू किया था।
इस मैच में उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया लेकिन कर्ट एंगल की जीत हुई। बाद में जॉन सीना ने अगले कुछ सालों तक सबको प्रभावित किया और वो रेसलमेनिया में चैंपियन बने।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को हराया है