3 WWE सुपरस्टार्स जिनके प्रोमो हमेशा शानदार रहे हैं

रेसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ी कंपनी हैं। और यहां सफल होने के लिए रेसलर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई WWE सुपरस्टार्स को उऩके टैलेंट के हिसाब से पुश दिया जाता है। WWE में किसी भी स्टोरीलाइन में काम करने के लिए माइक स्किल्स का बहुत बड़ा रोल होता है। क्योंकि WWE में नाम कमाने के लिए रेसलिंग की ही नहीं बल्कि प्रोमो स्किल्स भी सही होना चाहिए। कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो ये काम अच्छे से निभाते आए है। और उन्हें पुश भी दिया गया। जिसके बाद उनका करियर शानदार रहा।

कई सुपरस्टार्स के पर रिंग में रेसलिंग का अच्छा टैलेंट होता हेै लेकिन वो अच्छे से प्रोमो नहीं दे पाते हैं। जिस वजह से वो पीछे रह जाते हैं। लेकिन जिसके पास थोड़ा-थोड़ा सभी प्रकार का टैलेंट है वो आगे बढ़ जाते हैं। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका प्रोमो स्किल्स शानदार रहा है।

जॉन सीना

Enter caption

इस नाम से लगभग पूरी दुनिया वाकिफ है। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना हैं। जॉन सीना के प्रोमोज हमेशा शानदार रहे हैं। शायद इसी वजह से वो हमेशा फेस के तौर पर सफल रहे। अपने प्रोमो से ही जॉन सीना प्रतिद्वंदी को धरासाई कर देते हैं। WWE में अगर प्रोमो को लेकर बात की जाए तो इसमें सबसे पहला नंबर जॉन सीना को ही दिया जाता है। रिंग में जॉन सीना अच्छे परफॉर्मर हैं और साथ ही साथ माइक में भी। जॉन सीना के साथ इसी वजह से कई सुपरस्टार्स मुकाबला करना चाहते हैं।

द मिज़

Enter caption

द मिज ने WWE में ज्यादातर हील की भूमिका निभाई है। और वो हमेशा इस कैरेक्टर में सफल रहे हैं क्योंकि उनकी माइक स्किल्स काफी शानदार रही है। मौजूदा समय में द मिज का प्रोमो सबसे शानदार रहता है। मिज पहले बड़े सुपरस्टार नहीं थे। मिज को पुश भी नहीं दिया गया। लेेकिन अपने प्रोमो के जरिए मिज ने काफी नाम कमाया और रिंग में उनका परफॉर्मेंस भी शानदार रहता है। WWE के बड़े दिग्गजों के साथ द मिज का मुकाबला हुआ है। और रिंग में उन्होंने अपने प्रोमो से सभी को धरासाई कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज जो एक्सट्रीम रूल्स 2020 में हो सकती हैं

क्रिस जैरिको

Enter caption

क्रिस जैरिको इस समय AEW का हिस्सा हैं। लेकिन WWE में क्रिस जैरिको ने अपार सफलता पाई। शुरूआत में जैरिको का करियर WWE में कुछ खास नहीं रहा था लेकिन बाद उन्होंने अपनी माइक स्किल्स से सभी का दिल जीत लिया। विंस मैकमैहन भी क्रिस जैरिको को इस बात के लिए हमेशा से पसंद करते आ रहे हैं। हालांकि वो अभी WWE में नहीं है। क्रिस जैरिको की स्टोरीलाइन कभी कभार कुछ खास नहीं रही थी लेकिन अपने प्रोमोज से हमेशा क्रिस जैरिको ने मैच को बड़ा बनाया।

Quick Links