WWE WrestleMania 38 के लिए फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। यह इवेंट कुछ हफ्तों बाद देखने को मिलेगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलेगा। 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लगाया था और इसके बाद लगातार रेसलमेनिया (WrestleMania) में इस टाइटल के लिए मैच देखने को मिल रहे हैं।
कुछ मौकों पर सुपरस्टार्स बड़े इवेंट में इस टाइटल का बचाव करने में सफल रहे हैं। हालांकि, कई मौकों पर रेसलर्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारे हैं और इसी कारण दूसरे सुपरस्टार्स WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में चैंपियन बनने में सफल रहे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियन बने और 3 जो चैंपियन बनने में सफल नहीं हुए।
3- WWE WrestleMania 33 में यूनिवर्सल चैंपियन बने: ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच WrestleMania 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच एक जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी और इसी कारण फैंस उन्हें आमने-सामने देखने के लिए उत्साहित थे। ब्रॉक लैसनर पर पिछली हार का बदला लेने का दबाव था।
उन्होंने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्डबर्ग की बुरी हालत की। उन्होंने अंत में दिग्गज पर अपना फिनिशर लगाकर मैच में जीत दर्ज की और नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। ब्रॉक लैसनर की यह गोल्डबर्ग पर पहली जीत थी। लैसनर को WWE ने WrestleMania में चैंपियन बनाकर फैंस को खुश किया था।
3- WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने: रोमन रेंस
रोमन रेंस ने WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच इस मुकाबले के लिए फैंस उत्साहित थे। ब्रॉक लैसनर का टाइटल रन जबरदस्त रहा था और रोमन रेंस ही ऐसे सुपरस्टार थे जो द बीस्ट से चैंपियनशिप छीनने का दम रखते थे।
रोमन रेंस ने मैच में ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी। सभी को उम्मीद थी कि रेंस को जीत मिल जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस मैच के अंत में लैसनर ने अपना फिनिशर लगाकर बिग डॉग की बुरी हालत की। साथ ही उन्होंने बीस्ट को पिन करते हुए जीत दर्ज की और अपने टाइटल को रिटेन किया।
2- WrestleMania 35 में यूनिवर्सल चैंपियन बने: सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania 35 में एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। उस समय ब्रॉक लैसनर बतौर चैंपियन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें पराजित करना हर किसी के लिए मुश्किल था। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस को बतौर बेबीफेस सुपरस्टार काफी बढ़िया रिएक्शन मिल रहा था।
इसी कारण दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मुकाबला चर्चा का विषय बना। इस मैच में लैसनर ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने इस मैच में द बीस्ट की बुरी हालत करते हुए अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था।
2&1- WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने: ऐज और डेनियल ब्रायन
WrestleMania 37 में एक ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। दरअसल, रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन आमने-सामने आए थे और उन्होंने मिलकर अपने इस मैच को शानदार बनाया। इस मैच में रोमन पर काफी दबाव था क्योंकि दो दिग्गजों के खिलाफ उन्हें टाइटल का बचाव करना था।
इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में रोमन रेंस का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने दोनों सुपरस्टार्स को साथ में पिन करते हुए इस मैच में बड़ी जीत दर्ज की। वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफल रहे और यह ट्राइबल चीफ के लिए काफी बड़ा WrestleMania मोमेंट था।
1- WrestleMania 36 में यूनिवर्सल चैंपियन बने: ब्रॉन स्ट्रोमैन
WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि, रेंस ने लड़ने से इनकार कर दिया और इसी वजह से उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका दिया गया। उन्होंने इस मैच में गोल्डबर्ग पर अपनी ताकत का जबरदस्त उपयोग किया। यह मैच परफॉर्मेंस सेंटर में देखने को मिल रहा था।
इस मैच में काफी चांस थे कि गोल्डबर्ग अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे क्योंकि आखिरी समय पर प्लान्स बदल गए थे। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बड़ी जीत दर्ज की। यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत मानी जा सकती है। वो यहां अपने WWE करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।