Superstars Can Eliminate Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) SummerSlam 2023 के बाद से ही WWE टीवी से गायब हैं। Royal Rumble बड़ी वापसी के लिए जाना जाता है इसलिए इस इवेंट के जरिए ब्रॉक के WWE में रिटर्न करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें, रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में लैसनर का जिक्र भी किया गया था। बीस्ट इंकार्नेट अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी करने की स्थिति में Royal Rumble मैच में शामिल होकर इसे जीतने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो कि उनके उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो ब्रॉक लैसनर के 2025 Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री करने पर उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं।
3- क्या ब्रॉन ब्रेकर बनाएंगे Royal Rumble में WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को अपना शिकार?
आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। ब्रॉन ने 2025 Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। ब्रेकर पिछले साल भी इस मुकाबले का हिस्सा थे और उन्होंने तबाही मचाते हुए केवल 5 मिनट में ओमोस समेत कुल 4 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था।
बता दें, डेब्यू के बाद से ही ब्रॉन ब्रेकर की ब्रॉक लैसनर से तुलना होती हुई आई है। यही कारण है कि Royal Rumble मैच में ब्रॉक की वापसी होने पर उनका ब्रॉन से कंफ्रंटेशन कराया जा सकता है। इसके बाद ब्रेकर अपनी ताकत और फुर्ती दिखाते हुए लैसनर को मैच से एलिमिनेट करते हुए सभी को हक्का-बक्का कर सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार जेकब फाटू 2025 Royal Rumble मैच में बवाल मचा सकते हैं
जेकब फाटू ने Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन का बुरा हाल कर दिया था। देखा जाए तो जेकब को WWE द्वारा मॉन्स्टर के रूप में तगड़ा पुश दिया जा रहा है। यही कारण है कि फाटू को जल्द Royal Rumble मैच में शामिल किया जा सकता है और वो इस मुकाबले में भी तहलका मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
संभव है कि उसी वक्त ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी कराई जा सकती है। ब्रॉक रिटर्न होने की स्थिति में थोड़े वक्त के लिए जरूर जेकब फाटू को डॉमिनेट कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद जेकब वापसी करते हुए लैसनर का बुरा हाल कर सकते हैं और उन्हें मुकाबले से बाहर करते हुए सबसे खतरनाक मॉन्स्टर के रूप में अपना पोजिशन काफी मजबूत कर सकते हैं।
1- क्या Royal Rumble मैच के जरिए WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर एक बार फिर आएंगे आमने-सामने?
रोमन रेंस ने SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर को हराकर उनके साथ दुश्मनी का अंत कर दिया था। बता दें, रोमन रेंस के 2025 Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया जा चुका है। अगर ब्रॉक लैसनर इस मुकाबले में वापसी करते हैं तो WWE शायद ही उनका रोमन से सामना कराने का मौका हाथ से जाने देना चाहेगी।
यह बात तो पक्की है कि आमना-सामना होने पर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट होगी। देखा जाए तो कुछ सालों से रिंग से दूर होने की वजह से ब्रॉक लैसनर को मैच में थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है। रोमन रेंस इसी का फायदा उठाकर ब्रॉक को एलिमिनेट करते हुए उनपर दबदबा जारी रख सकते हैं।