3 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आकर धमाल मचा सकते हैं

WWE सुपरस्टार जो बॉलीवुड में पसंद आएंगे (Photos: WWE.com and Liv Morgan Instagram)
रोमन रेंस और लिव मॉर्गन का दिखेगा बॉलीवुड में जलवा? (Photos: WWE.com and Liv Morgan Instagram)

WWE Superstars can shines Bollywood Films: WWE सुपरस्टार्स जब भी रेसलिंग करने के लिए टीवी पर नजर आते हैं तो वह फैंस को पसंद आता है। यही वजह है कि जब रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक (The Rock) नजर आए थे तो उसको फैंस से बेहद प्यार मिला था। जब द फाइनल बॉस ने कई साल पहले हॉलीवुड में कदम रखा था तो उन्हें सफलता मिली थी। कंपनी के सभी परफॉर्मर्स के मुरीद भारत में भी हैं और अगर यह रेसलर्स बॉलीवुड में आकर एंटरटेनमेंट करने का मन बनाते हैं तो उससे सबको फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE रिंग से अगर बॉलीवुड पर्दे पर नजर आए तो धमाल मचा देंगे।

Ad

#3 सीएम पंक अगर WWE रिंग के बाहर बॉलीवुड में भी झंडे गाड़ देते हैं तो वह खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड कह सकते हैं

youtube-cover
Ad

सीएम पंक WWE रिंग में धमाल करने के साथ ही हॉलीवुड में भी अपने काम का कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने 2013 में क्वींस ऑफ द रिंग, 2015 में WWE की एक फिल्म के बाद 2019 में गर्ल ऑन द थर्ड फ्लोर और रैबिड तथा 2021 में जैकब्स वाइफ में अपने परफॉर्मेंस से चार चांद लगाए हैं। अगर द बेस्ट इन द वर्ल्ड बॉलीवुड में आकर किसी भी हीरोइन के साथ ठुमके और विलेन को GTS मूव लगाते हैं तो मजा आ जाएगा। वैसे देखा जाए तो Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सैथ रॉलिंस को हराने वाले सीएम पंक रियल लाइफ पुष्पा हैं क्योंकि वह किसी भी हाल में झुकते नहीं हैं।

#2 लिव मॉर्गन WWE में जैसा किरदार करती हैं उसके लिए उन्हें कई गुना ज्यादा बॉलीवुड में पसंद किया जाएगा

Ad

लिव मॉर्गन का WWE में किरदार बड़ा मजेदार रहा है। वह कभी बेहद मस्ती करती हुई दिखाई देती थीं तो वहीं अब एक हील हैं। यह किरदार किसी भी बॉलीवुड फिल्म के विलेन से मेल खाता है। WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिया रिप्ली के हाथों हारने वाली द मिरेकल किड का अंदाज बॉलीवुड फिल्म ऐतराज में प्रियंका चोपड़ा के किरदार सोनिया रॉय की तरह है। वह प्रिया सक्सेना की तरह रिया रिप्ली से राज मल्होत्रा जैसे डॉमिनिक मिस्टीरियो को छीनने का प्रयास करती हैं। अगर वह इसको किसी बॉलीवुड फिल्म में फिर से करना चाहें तो उनके लिए मौकों की कमी नहीं होगी और उनकी खूबसूरती इसमें चार चांद लगा देगी।

#1 रोमन रेंस की रियल लाइफ स्टोरी WWE के बाहर किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सफलता की गारंटी है

रोमन रेंस ने WWE के साथ काम करने से पहले फुटबॉल में भी दमखम दिखाना चाहा लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था। वह बाद में WWE में आए और 2012 में मेन रोस्टर डेब्यू तथा बाद में बेबीफेस होने के बावजूद फैंस के बीच जगह बनाने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्हें चार साल पहले पॉल हेमन का साथ मिला और 2020 के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए एकदम अच्छी स्टोरी है और बड़े पर्दे पर सफलता की गारंटी है। अगर रोमन रेंस किसी सुपरस्टार के साथ काम करने की बजाय खुद के ही जीवन को बॉलीवुड में पेश करें तो उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications