3 WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 41 में चैंपियन बनते हुए चौंका सकते हैं 

WWE, WWE WrestleMania 41, Jey Uso, Gunther, Charlotte Flair, Tiffany Stratton, Bron Breakker, Dominik Mysterio,
गुंथर को स्पीयर लगाते जे उसो (Photo: WWE.com)

WWE Stars Can Surprisingly Become Champion: WWE ने WrestleMania 41 के लिए 7 चैंपियनशिप मैचों समेत कुल 12 मुकाबले बुक कर दिए हैं। इस साल WrestleMania में कई बड़ी बादशाहत खत्म होने की संभावना लग रही है। वहीं, कुछ चैंपियन को इस साल ग्रैंडेस्ट शो में उतने तगड़े चैलेंजर नहीं दिए गए हैं और उनके टाइटल रिटेन करने की संभावना लग रही है। हालांकि, इनमें से कुछ रेसलर्स टाइटल जीतते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WrestleMania 41 में चैंपियन बनते हुए चौंका सकते हैं।

Ad

3- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो WrestleMania 41 में चैंपियन बनते हुए चौंका सकते हैं

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो को इस साल WrestleMania में आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। उनके अलावा इस मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर, फिन बैलर और पेंटा कम्पीट करने वाले हैं। देखा जाए तो डॉमिनिक इस मैच में शामिल सबसे कमजोर सुपरस्टार हैं। हालांकि, मिस्टीरियो काफी चतुर रेसलर हैं और उन्हें मुकाबले के दौरान कार्लिटो के अलावा लिव मॉर्गन की मदद मिलने की भी संभावना लग रही है। संभव है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इसका फायदा उठाकर नए आईसी चैंपियन बनते हुए चौंका सकते हैं।

2- WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं

Ad

शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो टिफनी मौजूदा समय में बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं और मौजूदा परिस्थिति में अधिकतर फैंस शार्लेट की जीत नहीं देखना चाहते हैं। यही कारण है कि WWE द्वारा मुकाबले में स्ट्रैटन को जीत के लिए बुक किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, यह चीज भूलनी नहीं चाहिए कि शार्लेट फ्लेयर WWE में टिफनी स्ट्रैटन से बड़ी स्टार हैं और उनसे ज्यादा अनुभवी रेसलर भी हैं। यही कारण है कि शार्लेट WrestleMania में टिफनी की बादशाहत का अंत करते हुए दिखाई दे सकती हैं।

1- क्या जे उसो WWE WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले हैं?

जे उसो WrestleMania 41 में गुंथर की बादशाहत को चुनौती देने वाले हैं। WWE मौजूदा समय में मेन इवेंट जे उसो को बड़ा पुश दे रही है। यही नहीं, मेन इवेंट जे पिछले हफ्ते Raw में रिंग जनरल द्वारा अपने भाई जिमी उसो को लहूलुहान किए जाने के बाद से ही काफी गंभीर बन चुके हैं। जे उसो का मानना है कि उन्हें इम्पीरियम लीडर से डर नहीं लग रहा है। यह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए खतरे की घंटी है। ऐसा लग रहा है कि जे उसो इस साल WrestleMania में अपने सबसे आक्रमक रूप में आकर गुंथर की हालत खराब करते हुए उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications