WrestleMania 41 Important information: रेसलमेनिया (WWE WrestleMania) सबसे बड़ा इवेंट है और दुनियाभर के फैंस को इस मेगाइवेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। शोज़ ऑफ द शोज़ का आयोजन पिछले कुछ सालों से दो नाईट में किया जा रहा है और इस साल भी ऐसा ही होने वाला है। इस साल WrestleMania का 41वां संस्करण है और इसके लिए कई बड़े मुकाबलों का ऐलान हो चुका है, जिसमें कई धुरंधर रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देने वाले हैं। WrestleMania 41 से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें हैं जिसके बारे में फैंस को जरूर जानना चाहिए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपो उन्हीं चीजों के बारे में बताने वाले हैं।
-) WWE WrestleMania 41 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
19 और 20 अप्रैल 2025 को इस साल WrestleMania 41 लाइव आने वाला है। इसका आयोजन पैराडाइस, नेवाडा के एलिगेंट स्टेडियम में होने वाला है। दोनों नाईट को मिलाकर करीब 1 लाख लोग स्टेडियम से इस मेगाइवेंट को लाइव देखने वालै हैं।
-) WWE WrestleMania 41 भारत में कब लाइव आएगा और इसे कहां देखा जा सकता है?
भारत में फैंस WrestleMania 41 की नाईट 1 को रविवार 20 अप्रैल और नाईट 2 को सोमवार 21 अप्रैल को लाइव देख पाएंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Netflix पर होने वाली है और इसके अलावा शो के लाइव ब्लॉग को आप Sportskeeda Hindi पर भी फॉलो कर सकते हैं।
-) WWE WrestleMania 41 नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट में कौन से मैच होने वाले हैं?
इस साल होने वाले WrestleMania 41 नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट मैचों का खुलासा हो गया है। रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस ट्रिपल थ्रेट मैच नाईट 1 को मेन इवेंट करेगा और कोडी रोड्स vs जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच नाईट 2 के मेन इवेंट में देखने को मिलेगा।
-) WrestleMania 41 में इस साल कौन-कौन से सुपरस्टार्स के मैच होने वाले हैं?
रोमन रेंस, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, इयो स्काई, टिफनी स्ट्रैटन, केविन ओवेंस, एजे स्टाइल्स, शार्लेट फ्लेयर, गुंथर, जे उसो, लोगन पॉल, कोडी रोड्स और बियांका ब्लेयर के मैच अभी तक WrestleMania 41 के लिए कंफर्म हो चुके हैं। यह सभी सुपरस्टार्स शोज़ ऑफ द शोज़ में परफॉर्म करने वाले हैं।
-) WrestleMania 41 के लिए WWE ने कितने मैचों का ऐलान किया है?
WWE ने अभी तक सबसे बड़े इवेंट के लिए 7 मैचों का ऐलान किया है। इन 7 में से 4 मुकाबले टाइटल और 3 नॉन-टाइटल मुकाबले हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप (कोडी रोड्स vs जॉन सीना), वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (गुंथर vs जे उसो), विमेंस चैंपियनशिप (टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप (इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर), रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन और लोगन पॉल vs एजे स्टाइल्स मैच कंफर्म हो चुके हैं।