WrestleMania 41 Men's Matches Prediction: WWE WrestleMania 41 के शुरू होने में करीब तीन हफ्तों का समय रह गया है। भले ही अभी तक कंपनी ने कुछ खास बुकिंग नहीं की है, लेकिन फिर भी ऐसे कई मैच हैं जिनके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे दिग्गजों पर सभी की नज़र है। अभी तक 6 मैचों का ऐलान हुआ है, जिसमें 4 मुकाबले मेंस और 2 विमेंस डिवीजन के हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अभी तक ऐलान हुए मेंस मैचों के संभावित नतीजों के बारे में बताने वाले हैं।
#) WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस
सीएम पंक का WrestleMania को मेन इवेंट करने का सपना आखिरकार इस साल पूरा होने वाला है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और पंक के बीच मेनिया में ट्रिपल थ्रेट मैच होगा और पॉल हेमन ने ऐलान किया था कि यह मुकाबला शो को खत्म करेगा। फैंस इस महामुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और तीनों दिग्गजों से बहुत उम्मीदें भी हैं। अभी इस मैच का नतीजा प्रेडिक्ट करना मुश्किल है, क्योंकि इन तीनों के पास जीतने के अपने-अपने कारण है। खैर, पंक का पहला मेन इवेंट और पॉल हेमन का संभावित तौर पर धोखा देना बेस्ट इन द वर्ल्ड के पक्ष में जा सकता है। इसी वजह से उनकी जीत हो सकती है।
संभावित विजेता: सीएम पंक
#) WrestleMania 41 में गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
जे उसो ने 2025 मेंस Royal Rumble मैच को जीता था और इसके बाद WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर को चैलेंज किया था। इन दोनों स्टार्स के बीच पहले भी मैच हुए हैं और हर बार पलड़ा रिंग जनरल का ही भारी रहा है। गुंथर और जे के बीच लगभग हर हफ्ते ही ब्रॉल देखने को मिल रहा है। फैंस का समर्थन जरूर जे के साथ है, लेकिन अभी वो इसके लिए तैयार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से रिंग जनरल जीत के साथ अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं।
संभावित विजेता: गुंथर
#) WWE WrestleMania 41 में केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन
एक समय पर रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन पिछले साल केविन के हील टर्न के बाद इनकी दोस्ती में दरार आई और उन्होंने रैंडी के ऊपर जानलेवा हमला भी किया। वाइपर ने Elimination Chamber 2025 में जोरदार वापसी करके ओवेंस पर अटैक किया और फिर इन दोनों के बीच WWE WrestleMania में मैच बुक हुआ। रैंडी को जीत की सख्त जरूरत है और अगर वो हारते हैं तो उनका मोमेंटम बिल्कुल खत्म हो जाएगा। केविन हार के साथ थोड़े समय के लिए ब्रेक पर भी जा सकते हैं।
संभावित विजेता: रैंडी ऑर्टन
#) WrestleMania 41 में कोडी रोड्स vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
जॉन सीना ने इस साल Elimination Chamber मैच जीता था और फिर चौंकाने वाला हील टर्न करते हुए द रॉक का हाथ थामा। सीना अब साल के सबसे बड़े इवेंट में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। कोडी के सामने एक तरफ अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है, तो सीना 17वें वर्ल्ड टाइटल की तलाश में हैं। कोडी की बादशाहत का आखिरकार अंत हो सकता है और सीना इतिहास रचते हुए रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
संभावित विजेता: जॉन सीना