Payback 2023: WWE ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback) 2023 के बिल्ड-अप की शुरूआत कर दी है। बता दें, तीन सालों बाद Payback इवेंट की वापसी होने जा रही है। इससे पहले इस इवेंट का आखिरी बार साल 2020 में थंडरडोम एरा के दौरान WWE में आयोजन किया गया था।
ऐसा लग रहा है कि Payback 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, आईसी चैंपियन गुंथर जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा कुछ बड़े सुपरस्टार्स के यह इवेंट मिस करने की संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि शायद Payback 2023 में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे।
3- WWE सुपरस्टार लोगन पॉल
लोगन पॉल SummerSlam 2023 इवेंट का हिस्सा थे। इस इवेंट में उन्होंने सिंगल्स मैच में रिकोशे को हराया था। लोगन पॉल WWE में अपने करियर की शुरूआत करने के बाद से ही पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने Raw या SmackDown में एक भी मैच नहीं लड़ा है।
लोगन पॉल अभी तक केवल WWE के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं और Payback को सबसे बड़े इवेंट्स में नहीं गिना जाता। यही कारण है कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि लोगन पॉल शायद Payback इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि लोगन पॉल अब अगला मैच किस प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ने वाले हैं।
2- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर शायद Backlash 2023 का हिस्सा नहीं होंगे
ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स का सामना किया था। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में कोडी रोड्स की बुरी हालत कर दी थी। इसके बावजूद कोडी रोड्स इस मैच में ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि कोडी के हाथों मिली हार के बाद बीस्ट ब्रेक पर जा चुके हैं।
रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर अब साल 2023 में बाकी बचे समय में WWE टीवी पर नज़र नहीं आएंगे। इस वजह से ब्रॉक लैसनर के Payback 2023 में मैच लड़ने की संभावना काफी कम हो चुकी है। संभव है कि WWE अगले साल Royal Rumble के जरिए ब्रॉक लैसनर की एक बार फिर टीवी पर वापसी करा सकती है।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस SummerSlam 2023 में जिमी उसो की वजह से ट्राइबल कोर्ट मैच में जे उसो को हराने में कामयाब रहे थे। रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अगर ऐसा है तो रोमन रेंस शायद ही Payback 2023 में फाइट करते हुए दिखाई देंगे और मैच लड़ने की स्थिति में उन्हें पहले से ज्यादा गंभीर इंजरी हो सकती है।
रोमन रेंस की इंजरी को लेकर अभी तक डिटेल्स सामने नहीं आ पाए हैं और फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वो इस वजह से कितने वक्त तक एक्शन से दूर रहने वाले हैं। बता दें, रोमन रेंस चोटिल होने के बावजूद इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने वाले हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि रोमन रेंस के चोटिल होने के बावजूद WWE ने अभी तक उन्हें लेकर अपने प्लान में बदलाव नहीं किया है।