Superstars may retire WWE WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का आयोजन लॉस वेगास के एलिजेंट स्टेडियम में 19 और 20 अप्रैल 2025 को करने वाली है। इस इवेंट में अभी समय है लेकिन ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कि इतने बड़े स्टेज पर अपने करियर को खत्म कर सकते हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है जब कर्ट एंगल ने WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन के हाथों हारकर अपने करियर को खत्म किया था। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE WrestleMania 41 में रिटायर हो सकते हैं।
#3 रे मिस्टीरियो WWE WrestleMania 41 में रिटायर हो सकते हैं
WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो इस समय 50 साल के हैं और आज भी रेसलिंग करते हैं। उन्हें 2023 में हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाया गया था। इस समय वह Raw में लैटिनो वर्ल्ड ऑर्डर के लीडर हैं। मैक्सिकन सुपरस्टार ने कुछ समय पहले रिटायरमेंट मैच का हिंट दिया था। वह इसको अपने बेटे और द जजमेंट डे मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ करना चाहते हैं। अब अगर ऐसा होता है तो WrestleMania 39 में सिंगल्स मैच और 2024 में टैग टीम मुकाबला हारने वाले पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के पास मौका होगा कि वह अपने पिता को हराकर ना सिर्फ इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने हारने की स्ट्रीक को खत्म कर दें बल्कि अपने पिता को रिटायर कर दें।
#2 रोमन रेंस चाहें तो WWE WrestleMania 41 में रिटायर होकर रेसलिंग को अलविदा कह सकते हैं
रोमन रेंस ने WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराया था। SmackDown के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन ने सबको बताया था कि असली ट्राइबल चीफ इस साल मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। उन्होंने कोडी रोड्स को भी कहा था कि WrestleMania XL में उनके हाथों अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने वाले पूर्व शील्ड मेंबर इस साल उसको वापस पाने का प्रयास करेंगे। अब अगर द बिग डॉग 1 फरवरी 2025 को होने वाले इस मैच को जीत जाते हैं लेकिन अप्रैल में इसे हार जाते हैं तो उसके बाद वह रिंग को अलविदा कह सकते हैं।
#1 द रॉक के लिए WWE WrestleMania 41 में रिटायर होना सही फैसला हो सकता है
द रॉक ने WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस को सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जीत मिलने के बाद उला फाला पहनाई थी। यह Bad Blood 2024 में उनके इशारे से अलग थी जो उन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में किया था। अगर द पीपल्स चैंपियन WrestleMania 41 के बिल्डअप में असली ट्राइबल चीफ को धोखा दे देते हैं और दोनों के बीच मैच में द ग्रेट वन हार जाते हैं तो उसके बाद द फाइनल बॉस रिटायरमेंट ले सकते हैं।