2- AEW में नहीं जाना चाहिए: बिली के और पेयटन रॉयस
आइकॉनिक्स ने WWE में काफी अच्छी सफलता हासिल की थी। बिली के और पेयटन रॉयस ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। वो WWE की पहली विमेंस टैग टीम जोड़ी थी। वो शुरुआती समय से WWE में टैग टीम के रूप में दिखाई दे रही हैं। AEW उनके लिए एक बेहतर विकल्प नहीं रहेगा।
द आइकॉनिक्स को भले ही बाद में WWE ने अलग कर दिया था। इसके बावजूद दोनों सुपरस्टार्स ने इच्छा जताई है कि वो दोनों टैग टीम सुपरस्टार्स के रूप में ही आगे काम करना चाहती हैं। AEW के पास विमेंस टैग टीम टाइटल्स नहीं है। ऐसे में उन्हें वहां रहते हुए फायदा नहीं मिलेगा। इसके बजाय दोनों सुपरस्टार्स Impact Wrestling में कदम रख सकती हैं क्योंकि वहां टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है।
Edited by Ujjaval Palanpure