3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में डेब्यू करना चाहिए और 2 जिन्हें वहां जाने की गलती नहीं करनी चाहिए

WWE
WWE

1- AEW में नहीं जाना चाहिए: कलिस्टो

कलिस्टो को WWE के अंदर शुरुआती समय पर काफी अच्छी सफलता मिली थी। बाद में वो एक जॉबर बन गए थे। ये लूचा सुपरस्टार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत चुका है। कलिस्टो को भी हाल ही में WWE ने रिलीज करने का निर्णय लिया था। इस सुपरस्टार के पास कई सारे प्रमोशन्स के विकल्प मौजूद है।

AEW में कलिस्टो को उतना फायदा नहीं मिलेगा। इसके बजाय वो AAA या फिर Impact Wrestling में जा सकते हैं। दोनों ही जगहों पर कलिस्टो को फायदा हो सकता है क्योंकि इन जगहों पर उनके वेट क्लास के अनुसार चैंपियनशिप मौजूद है। AEW में इस सुपरस्टार के सफल होने के चांस कम रहेंगे जबकि Impact Wrestling और AAA में उनके डिवीजन के लिए अलग चैंपियनशिप मौजूद रहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now