3 WWE सुपरस्टार्स जो जॉन सीना को हराने के बाद भी टॉप स्टार्स नहीं बन पाए

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena) WWEके सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। हर कोई उन्हें काफी पसंद करता है। उन्होंने पूरी दुनिया में अपने करोड़ो फैंस बनाए हैं। सीना रेसलिंग फैंस के साथ ही नॉन-रेसलिंग फैंस के बीच भी फेमस है। दरअसल, सीना ने 2002 में WWE के अंदर डेब्यू किया था और कुछ ही समय में वो प्रसिद्ध हो गए थे।

जॉन सीना ने इसके काफी मेहनत की और बाद में उन्हें अपने करियर का सबसे बड़ा पल मिला। साथ ही वो बाद में कंपनी के सबसे बड़े स्टार भी बन गए। सीना ने इसके बाद ढेरों चैंपियनशिप जीती और कई बड़े स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में आए। जॉन ने अपने WWE करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स को पराजित किया।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को मैच में बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था

जॉन सीना को WWE में हराना काफी मुश्किल रहा है। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने जॉन सीना को पराजित किया है। इससे उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने जॉन सीना को जरूर हराया लेकिन वो कभी टॉप स्टार नहीं बन पाए। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने जॉन सीना को हराया लेकिन वो टॉप स्टार्स नहीं बन पाए।

3- जॉन सीना पर जीत दर्ज कर चुके हैं शिंस्के नाकामुरा

youtube-cover

अगस्त 2017 में SmackDown के एक एपिसोड में जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिला था। लंबे इंतजार के बाद दोनों के बीच ड्रीम मैच देखने को मिल रहा था। जापान और अमेरिका के दो दिग्गज भीड़ रहे थे और मैच शानदार रहा था। अंत में नाकामुरा ने सीना को पराजित किया था।

ये भी पढ़ें;- 3 भारतीय सुपरस्टार्स जो पिछले 5 सालों में WWE के अंदर चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे हैं

लग रहा था कि सीना को पराजित करने के बाद नाकामुरा को WWE का टॉप स्टार बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। खैर, नाकामुरा एक मिड कार्ड स्टार ही बन पाए और कभी शीर्ष पर नहीं आए। सीना पर मिली बड़ी जीत से इस जापानी स्टार का कोई फायदा नहीं हुआ। खैर, फैंस को ये मैच जरूर पसंद आया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- कार्लिटो

youtube-cover

कार्लिटो ने WWE में ज्यादातर मौकों पर जॉन सीना के खिलाफ काम किया है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई सिंगल्स मैच देखने को मिले हैं। कार्लिटो तीन मौकों पर सीना को पिनफॉल की मदद से हरा चुके हैं। सीना जैसे स्टार्स पर इतनी जीत दर्ज करने के बावजूद भी ये स्टार ज्यादा सफलता हासिल नहीं पाया।

कार्लिटो ने सीना को 2004, 2005 और 2007 में हराया था। इसके बावजूद कार्लिटो को इतने बड़े स्टार पर जीत का कभी फायदा नहीं मिला। वो कभी भी मेन इवेंट स्टार नहीं बन सके। वो हमेशा ही WWE में एक लोअर-मिड कार्ड स्टार के रूप में काम करते हुए नजर आए हैं और उन्हें टॉप स्टार के रूप में मौका नहीं मिला।

1- लार्ड टेन्साई

youtube-cover

अप्रैल 2012 में जॉन सीना और लार्ड टेन्साई के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में टेन्साई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जॉन सीना को पराजित कर दिया था। उन्होंने हर एक फैन को चौंका दिया था। हर किसी को लग रहा था कि ये सुपरस्टार काफी ज्यादा नाम कमाएगा और टॉप स्टार बनेगा।

इसके बावजूद उन्होंने जॉन सीना जैसे दिग्गज पर मिली जबरदस्त जीत का कोई भी फायदा नहीं हुआ है। वो इसके बाद कभी भी एक टॉप स्टार के रूप में सामने नहीं आए। वो लगातार बाद में मैच हारते गए और फिर उन्हें सही तरह से बुकिंग नहीं मिली। अंत में जाकर वो एक जॉबर बन गए और WWE से चले गए।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों सीएम पंक ने WWE छोड़कर सही निर्णय लिया था