WWE के रॉ ब्रांड को कंपनी का सबसे प्रमुख शो माना जाता है। इस ब्रांड में उसी रैसलर का दबदबा सबसे ज्यादा माना जाता है, जो यूनिवर्सल चैंपियन होता है। कई दिग्गज रैसलर अब तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन कंपनी के रॉ ब्रांड में तीन ऐसे रैसलर भी है, जो बहुत ज्यादा ताकतवर है लेकिन अब तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए है।
आज हम आपको उन 3 रैसलर्स के बारे में बताने वाले है जो अब तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए है।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन
स्ट्रोमैन वर्तमान समय में WWE के सबसे ताकतवर रैसलर कहे जाते हैं। उनके सामने कोई भी रैसलर नहीं टिक पाता है, लेकिन वह अब तक रॉ ब्रांड की यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए है। उन्हें दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच भी मिला लेकिन उन्हें दोनों बार ब्रॉक लैसनर से हार का सामना करना पड़ा।
स्ट्रोमैन वर्तमान समय में WWE के मुख्य रैसलर्स में से एक हैं। ब्रॉन WWE में कई दिग्गज रैसलरों को हरा चुके हैं, जिनमें केन, बिग शो, डीन एम्ब्रोज और जॉन सीना जैसे रैसलर्स का शामिल है। स्ट्रोमैन को हालांकि फैंस का अच्छा समर्थन मिलता है। फिर भी उन्हें कभी पुश नहीं दिया गया।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले भी WWE के रॉ ब्रांड के एक प्रमुख रैसलर है। उनकी भी काफी शानदार बॉडी है और वह अपनी दमदार बॉडी के लिए विश्व विख्यात भी है लेकिन यह रैसलर भी अब तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाया है।उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पास पहुंचने के लिए मौके मिल चुके हैं, लेकिन वह उन मौकों पर नाकाम ही रहे हैं।
बॉबी लेश्ले भी अपने करियर में कई दिग्गज रैसलर्स को हरा चुके हैं। जिनमे रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे रैसलर्स का नाम भी आता है। वर्तमान समय में वह WWE में हील सुपरस्टार के किरदार पर दिखाई दे रहे हैं।
# मैकइंटायर
मैकइंटायर की कद काठी भी बहुत अच्छी है। उन्हें भी स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की तरह WWE का एक ताकतवर रैसलर माना जाता है। वह वर्तमान समय में कंपनी में बहुत बढ़िया काम भी कर रहे हैं और उन्होंने अपना वर्चस्व कंपनी में फैलाया हुआ है। हालांकि अब तक वह भी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए है।
मनी इन द बैंक 2019 को जीतने के बाद उनके पास यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका था लेकिन वह मनी इन द बैंक में हार गए थे। मैकइंटायर बड़ा चेहरा अभी बने हुए है। उम्मीद है कि आगे उन्हें पुश दिया जा सकता है।