Gunther: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए कई बड़े मैच तय हो चुके हैं। इस शो में गुंथर (Gunther) अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को दांव पर लगाने वाले हैं। WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड में एक फैटल 5 वे मैच तय किया है और इसके विजेता को गुंथर के खिलाफ बड़ा मैच मिलेगा।
इस कंटेंडर्स मैच में शेमस, एलए नाइट, कैरियन क्रॉस, ड्रू मैकइंटायर और ज़ेवियर वुड्स हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें गुंथर के खिलाफ WrestleMania में लड़ना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें गुंथर का WrestleMania 39 में सामना करना चाहिए।
3- WWE दिग्गज Sheamus को WrestleMania 39 में Gunther के खिलाफ मैच मिलना चाहिए
शेमस और गुंथर के बीच पहले दो मैच देखने को मिल चुके हैं। फैंस को उनके बीच मुकाबले बहुत पसंद आए थे और उस समय उनके बीच दुश्मनी का सही तरह से अंत नहीं हुआ था। फैंस चाहते थे कि दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच हो लेकिन यह चीज़ संभव नहीं हो पाई थी।
अब WWE के पास इन दोनों के बीच मैच बुक करने का मौका है और दोनों साल के सबसे बड़े इवेंट में आमने-सामने आ सकते हैं। शेमस को SmackDown में होने वाले कंटेंडर्स मैच में जीत दर्ज करनी चाहिए और फिर WrestleMania में आखिर गुंथर के खिलाफ लड़कर अपनी पिछली दो हार का बदला लेना चाहिए। गुंथर और शेमस फिर से फैंस को एक बैंगर मैच दे सकते हैं।
2- एलए नाइट
एलए नाइट को WWE के अगले टॉप सुपरस्टार्स में से एक माना जा रहा है। उनके पास जबरदस्त साइज, बॉडी, माइक और रेसलिंग स्किल्स हैं। ऐसे में WWE को उन्हें पुश देने की जरूरत है। ब्रे वायट के साथ दुश्मनी खत्म करने के बाद से नाइट ने कुछ खास चीज़ें नहीं की है। एलए नाइट मैच में अपने हार्ड-हिटिंग मूव्स के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में गुंथर के खिलाफ मैच में वो धमाल मचा सकते हैं।
फैंस को यह मैच जरूर पसंद आएगा। नाइट ने WrestleMania 39 में लड़ने की इच्छा जताई है और ऐसे में WWE उन्हें चैंपियनशिप के लिए एक बड़ा मौका दे सकता है। WrestleMania 39 जैसे बड़े स्टेज पर गुंथर और एलए नाइट को आमने-सामने देखना खास रहेगा क्योंकि दोनों ही WWE का भविष्य हैं।
1- ड्रू मैकइंटायर
गुंथर के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन से फैंस बहुत खुश हैं और अभी तक उन्होंने कई बड़े रेसलर्स को हराकर टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा है। गुंथर के चैंपियनशिप रन को रोक पाना अभी तक सुपरस्टार्स के लिए मुश्किल रहा है। ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो गुंथर को हराने का दम रखते हैं।
ड्रू मैकइंटायर ने पहले ही गुंथर को WrestleMania 39 के लिए चुनौती दे दी थी। अब उन्हें फैटल 5 वे मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ WrestleMania 39 में बड़ा मैच हासिल कर लेना चाहिए। यह कई सारे फैंस के लिए ड्रीम मैच रहेगा और गुंथर ने भी ड्रू के खिलाफ पहले लड़ने की इच्छा जताई है। WrestleMania 39 में यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार साबित हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।