AEW में देखना चाहते हैं: अपोलो क्रूज
Ad

अपोलो क्रूज काफी कम ही मौकों पर WWE में नज़र आते हैं। उनकी शारीरिक बनावट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह कंपनी में एक बड़े हील बन सकते हैं। बावजूद इसके उन्हें कंपनी में अब तक एक भी ऐसा मौका नहीं जिससे वह खुद को साबित कर सकें।
ना तो वह कभी किसी बड़े मुकाबले में शामिल हुए और ना किसी किसी बड़ी स्टोरीलाइन में। ऐसे में उनके लिए WWE से बाहर जाना बेहतर विकल्प है। अगर अपोलो क्रूज़ WWE छोड़कर AEW का रूख करते हैं तो फैंस उन्हें वहां देखना पसंद करेंगे।
Edited by Ankit