मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस WWE के सबसे बड़े और मुख्य हील सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। WWE के अपने लंबे सफर के दौरान उन्होंने काफी सफलता प्राप्त की और इस बीच कुछ सुपरस्टार्स असल जिंदगी में उनके अच्छे दोस्त भी बने।लेकिन दुनिया के अधिकतर फैंस इस बात से भी वाकिफ रहे हैं कि विल ओस्प्रे और ऑस्टिन एरीज़ जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनके साथ सैथ रॉलिंस के संबंध अच्छे नहीं हैं और 3 ऐसे जो उनके अच्छे दोस्त हैं।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिनकी मदद WWE ने रियल लाइफ में की हैसैमी जेन- सैथ रॉलिंस के अच्छे दोस्त हैं– Becky Lynch and Seth Rollins visited Sami Zayn while he recovers from injury. You can see a pic from Zayn’s Twitter feed below: Had a great visit from some great friends last night! pic.twitter.com/lmZE3EO5I9 — Sami Zayn... https://t.co/Qf52TT4ezw— La Neta de las Cuerdas (@koyotewrestling) October 19, 2018सैथ रॉलिंस और बैकी काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में रह रहे हैं और इस कपल के साथी WWE सुपरस्टार सैमी जेन के साथ संबंध काफी अच्छे रहे हैं। सैमी, रॉलिंस और बैकी को कई बार साथ में सफर पर जाते भी देखा जा चुका है। खुद सैमी जेन भी रॉलिंस और बैकी के साथ दोस्ती का कई बार जिक्र कर चुके हैं।सैथ रॉलिंस फिलहाल रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं, वहीं सैमी इन दिनों स्मैकडाउन में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा फायदा हुआबैरन कॉर्बिन- सैथ रॉलिंस के साथ संबंध अच्छे नहीं हैंOur @Chiefs kicker @buttkicker7 should go full heel and flip the bird to the refs and the chargers for that nonsense. Hey @Chargers pic.twitter.com/Q3hny9CjHL— THE KING (@BaronCorbinWWE) September 20, 2020बैरन कॉर्बिन का कैरेक्टर ऐसा है कि मौजूदा समय में वो WWE में सबसे अधिक नापसंद किए जाने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं। After The Bell पॉडकास्ट पर कोरी ग्रेव्स ने खुलासा किया था कि ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ कॉर्बिन के संबंध अच्छे नहीं हैं।ग्रेव्स खुद कह चुके हैं कि, "मैं कई साल पहले रॉलिंस और मोक्सली के साथ सफर पर निकला था, तब मैंने कहा कि कॉर्बिन अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। रॉलिंस ने तुरंत मेरी बात को टोकते हुए कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता।"हालांकि इन दिनों उनके बीच संबंध ज्यादा खराब स्थिति में नहीं हैं लेकिन NXT के दिनों में स्थिति काफी अलग हुआ करती थी।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अगले 15 साल तक रेसलिंग कर सकते हैं