3 सुपरस्टार्स जो AEW में जा सकते हैं और 2 जो नहीं जाएंगे 

Which WWE Superstar will join AEW?

#2 शायद नही जॉइन करेंगे- ब्रॉक लैसनर

Ad
Brock Lesnar won't join AEW (as long as Vince is willing to pay him more)

इस साल की शुरुआत में क्रिस जैरिको ने ब्रॉक लैसनर को ललकारा था, जिससे ये लगने लगा था कि वह AEW में उन दोनों के मैच की नीँव रख रहे हैं। हालांकि फैंस को लगता है कि AEW ब्रॉक लैसनर को साइन कर सकता है, क्योंकि उनके पास लैसनर को भुगतान करने लायक पैसे हैं। पर इस बारे में रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर का तो कुछ और ही कहना है-

Ad
मुझे विश्वास है कि विंस लैसनर को नही खोने के लिए कुछ भी भुगतान करने को तैयार होंगे और इसे हमने UFC के साथ देखा था। मुझे लगता है कि AEW के साथ यह और भी मजबूत होगा। आप जानते है कि ब्रॉक काफी महंगे हैं, लेकिन कौन जानता है कि तख्तापलट नही होगा ?

उन्होंने जो कहा वह बिलकुल सही है। विंस पहले ही लैसनर में लाखों डॉलर निवेश कर चुके हैं और अगर लैसनर AEW में जाते हैं तो विंस को काफी दुःख होगा। द बीस्ट काफी बड़े स्टार हैं और यही कारण है कि विंस मैकमैहन उन्हें WWE छोड़कर किसी और प्रमोशन में जाने नहीं देना चाहते।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications