3 सुपरस्टार्स जो AEW में जा सकते हैं और 2 जो नहीं जाएंगे 

Which WWE Superstar will join AEW?

#1 शायद नही जॉइन करेंगे- जैक स्वैगर

Ad
Jack Swagger could have a great MMA career

WrestlingInc से बात करते हुए जैक स्वैगर ने AEW सहित कई मुद्दों पर बात की थी। AEW के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह क्रिस जैरिको, कोडी रोड्स के साथ-साथ यंग बक्स के भी अच्छे दोस्त हैं। स्वैगर ने उन लोगों के साथ बात की, लेकिन यह उनके AEW को जॉइन करने के बारे में नहीं थी।

Ad
हमने मेरे AEW में काम करने को लेकर बात नहीं की, बल्कि हमने केवल एक-दूसरे की पीठ थपथपाई और बधाई दी

कुछ समय बाद एरियल हेलवानी ने स्वैगर का इंटरव्यू किया। जहाँ उन्होंने एरियल के कुछ प्रश्न का जवाब दिया। जब हेलवानी ने स्वैगर से उनके WWE से जुड़ने के संभावनाओं के बारे में पूछा, तो स्वैगर ने यह जवाब दिया-

मैं जॉन मोक्सली के छत्र-छाया में नहीं जाना चाहता।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications