#1 AEW में शामिल हो सकते हैं- सीएम पंक
Ad

सीएम पंक ने हाल ही में प्रो रैसलिंग में वापसी की, जहाँ उन्होंने मास्क पहनकर मैच लड़ा। तभी से ही फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि वह AEW में शामिल होने वाले हैं या नहीं। 'द स्ट्रेट ऐज' सुपरस्टार ने अभी तक इस बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, लेकिन अगर हॉल ऑफ़ फेमर शॉन वाल्टर की मानें तो पंक जल्द ही AEW जॉइन कर सकते हैं।
Ad
कॉनरेड, मैं लिखकर दे सकता हूँ कि पंक AEW में जाने वाले हैं। इससे पहले कि सारी चीजें फाइनल हो जाएं, मै इस बात की गारंटी देता हूँ। वह (पंक) अलग-थलग बैठने वालों में से नहीं हैं।
अब हम नहीं जानते कि पंक AEW जॉइन करने वाले हैं या नही, यह बात समझ में आती है कि क्यों सभी प्रमोशन उन्हें साइन करना चाह रहे हैं। हाल ही की अफवाह के बारे में बात करें तो WWE भी पंक को कंपनी में लाना चाहता है, लेकिन इस बात की काफी संभावना है कि पूर्व चैंपियन उनका ऑफर ठुकरा दें।
Edited by विजय शर्मा