2- WWE दिग्गज केन
केन ने 1998 के किंग ऑफ़ द रिंग पीपीवी में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर पहली बार WWE टाइटल पर कब्जा किया था। इस मैच में अंडरटेकर और मैनकाइंड की इंटरफेरेंस भी हुई थी।
इंटरफेरेंस की वजह से केन चैंपियन बने थे लेकिन ये ख़ुशी ज्यादा लंबी नहीं रही। वो 24 घंटे तक भी चैंपियन नहीं रहे और उन्हें Raw के अगले एपिसोड में इसे ऑस्टिन को वापस देना पड़ा।
1- डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन ने 2013 के नाईट ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE हैवीवेट टाइटल पर कब्जा किया था। खैर, वो ज्यादा समय तक WWE चैंपियन नहीं रहे।
Raw के अगले ही एपिसोड में अथॉरिटी ने उनसे टाइटल छीन किया और कहा कि रेफरी स्कॉट आर्मस्ट्रॉन्ग ने तेज काउंट किया। इस वजह से वो 1 दिन भी चैंपियन नहीं रहे। खैर, बाद में रेसलमेनिया पीपीवी ने उन्होंने टाइटल पर कब्जा किया और एक शानदार रेसलमेनिया मोमेंट बनाया।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने