#2 इम्प्रेस करने में वक्त लगा: शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स आज एक हॉल ऑफ फेमर हैं लेकिन एक वो दौर भी था जब इन्हें विंस से उतनी तरजीह नहीं मिली थी। ऐसा नहीं है कि विंस शॉन को पसंद नहीं करते थे लेकिन वो उन्हें पुश देने में कतराते थे। जिम रॉस ने इसके बारे में जिक्र किया है कि कैसे दोनों के बीच अच्छी बातचीत और बहस होती थी लेकिन उससे शॉन को लाभ नहीं हो रहा था।
विंस खुद को काफी हद तक शॉन में देखते थे लेकिन फिर भी वो इन्हें पुश देने से कतराते ही रहते थे। ये बात अलग है कि शॉन ने खुद के लिए एक जगह और पहचान बनाई और आज वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शो स्टॉपर और मिस्टर WrestleMania की उपाधि से नवाजे गए शॉन इस समय NXT को बेहतर करने का काम करते हैं।
#2 इम्प्रेस करने में वक्त नहीं लगा: द रॉक
द रॉक ने 1996 के Survivor Series में अपना डेब्यू किया था और उस समय विंस मैकमैहन कमेंट्री करते थे। वो द रॉक को लेकर काफी आश्वश्त थे और पूरे मैच के दौरान इन्होंने सिर्फ पीपल्स चैंपियन की तारीफ ही की जो काफी हैरान करने वाली बात है। द रॉक अपने डेब्यू मैच में चैंपियन नहीं थे और पीपल्स चैंपियन वो एक लंबे समय के बाद बने थे।
द रॉक को बाद में एक हील किरदार मिला और वहाँ से इनका करियर ही बदल गया। द रॉक कभी किसी परेशानी में नहीं आए और अपने काम, लगन और जुझारूपन से इन्होंने खुद के लिए एक ऐसा नाम बनाया कि फैंस आज भी इनकी वापसी की खबर से उत्साहित हो जाते हैं। ऐसी खबरें हैं कि वो इस साल Survivor Series में नजर आ सकते हैं।