3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन को कन्विंस करने में वक्त लगा और 3 जिन्हें समय नहीं लगा

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन को कन्विंस करने में वक्त लगा और जिन्हें समय नहीं लगा
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन को कन्विंस करने में वक्त लगा और जिन्हें समय नहीं लगा

#1 इम्प्रेस करने में वक्त लगा: द मिज़

Ad
youtube-cover
Ad

द मिज़ का करियर किसी अच्छे सफर की तरह शुरू नहीं हुआ था क्योंकि इन्होंने तब के शो Tough Enough में भाग लिया और उसे जीतने में नाकामयाब रहे। द मिज़ उसके बाद एक डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बने और इन्होंने वहाँ अपने काम को दर्शाया जिसे सबने पसंद किया लेकिन कुछ लोग इनके खिलाफ भी थे।

द मिज़ को क्रिस बेन्वा से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन काम करते करते और अपनी लगन एवं मेहनत से इन्होंने उस मुकाम को पा लिया जिसे लोग पाने का सिर्फ ख्वाब ही देखते हैं। द मिज़ इस समय चोटिल हैं और रिंग से दूर हैं और ये देखना होगा कि वो कब वापसी करते हैं क्योंकि वो कहानी को एंटरटेनिंग बना देते हैं।

#1 इम्प्रेस करने में वक्त नहीं लगा: एजे स्टाइल्स

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स ने 2016 के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री की और सबको चौंका दिया। वो उस समय दुनिया के पाँच सबसे अच्छे रेसलर्स में गिने जाते थे लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि विंस मैकमैहन ने इनके काम को नहीं देखा था और वो नहीं जानते थे कि उनके पास कितना बड़ा स्टार है।

स्टाइल्स ने कुछ ही वक्त में सारे सवालों को अपने प्रदर्शन से धूमिल कर दिया। विंस इनसे इतना इम्प्रेस हुए कि फिर इन्हें मौके मिले, मैच मिले और अपनी मर्जी के मुताबिक काम करने की छूट भी मिली। एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे अच्छे रेसलर्स में से एक हैं और ये बात वो साबित करते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications