WWE: प्रो-रेसलिंग में हमेशा ही WWE स्टार्स हाई रिस्क मूव करते हैं। इस दौरान उनकी बॉडी ऑन द लाइन होती है। इन हाई रिस्क मूव की वजह से कई स्टार्स चोटिल भी हो जाते हैं। इन इंजरी की वजह से कई बार स्टार्स का करियर भी खत्म हो जाता है। तो कई स्टार्स इंजरी के बाद भी रिंग में वापसी कर पाते हैं।कई WWE स्टार्स ने हाल में ही चोट के बाद अपना इन रिंग रिटर्न किया है। हालांकि कई स्टार्स अभी भी चोट की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। तो आइये इस आर्टिकल में उन तीन स्टार्स के बारे में जानते हैं, जो 2023 में चोटिल हुए और इस समय एक्शन से बाहर चल रहे हैं। #3 WWE सुपरस्टार डकोटा काई⋆˚𝐫𝐚𝐢𝐢ᥫ᭡ || fanpage!˚⋆@ctrlxkota#DAKOTAKAI || she’s no one’s sidekick🩷—@ImKingKota7821#DAKOTAKAI || she’s no one’s sidekick🩷—@ImKingKota https://t.co/213N21MyArहाल में ही WWE सुपरस्टार डकोटा काई की ACL सर्जरी हुई है। उनकी रिटर्न डेट को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि वो करीब 10 महीनों तक इन रिंग एक्शन से दूर रहेंगी। वो अगले साल Royal Rumble तक वापसी कर सकती हैं।उन्हें ये चोट लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ टैग टीम मैच के दौरान लगी थी। इसी मैच में मॉर्गन के कंधे में चोट आ गईं थी और वो भी इन रिंग एक्शन से दूर हो गई थी। मॉर्गन ने तो वापसी कर ली है, लेकिन डकोटा की वापसी का इंतजार सभी को है। डकोटा काई समय डैमेज कंट्रोल ग्रुप का हिस्सा हैं। हालांकि इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि उनके आने तक ये ग्रुप बना रहेगा।#2 पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटनWrestling History@wrestle_hist6/18/2019Kofi Kingston & Seth Rollins defeated Kevin Owens & Sami Zayn in a 2-out-of-3 Falls Match on SmackDown from the Toyota Arena in Ontario, California.#WWE #SmackDown #KofiKingston #SethRollins #KevinOwens #SamiZayn #2outof3FallsMatch6/18/2019Kofi Kingston & Seth Rollins defeated Kevin Owens & Sami Zayn in a 2-out-of-3 Falls Match on SmackDown from the Toyota Arena in Ontario, California.#WWE #SmackDown #KofiKingston #SethRollins #KevinOwens #SamiZayn #2outof3FallsMatch https://t.co/wIME9rfotrन्यू डे इस समय WWE के सबसे फेमस ग्रुप में से एक हैं। एक ग्रुप के रूप में उन्होंने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। हालांकि पिछला कुछ समय न्यू डे के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है। बिग ई करीब एक साल से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। इसके अलावा अब पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन भी चोटिल हो गए हैं।पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को इस साल मार्च के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से तब से वो इन रिंग एक्शन से दूर हैं। अभी तक उनके रिटर्न को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि वो SummerSlam तक वापसी कर सकते हैं।#3 ब्रॉन स्ट्रोमैनWWE Network@WWENetworkDue to a "scheduling conflict", #WWERaw Tag Team Champions #BraunStrowman and Nicholas had to relinquish their titles on this day in 2018!2413213Due to a "scheduling conflict", #WWERaw Tag Team Champions #BraunStrowman and Nicholas had to relinquish their titles on this day in 2018! https://t.co/RByx0P5CuHब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले साल WWE में वापसी की थी। कुछ समय सिंगल्स एक्शन में काम करने के बाद वो टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बन गए थे, जहां पर वो रिकोशे के साथ थे। फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन गर्दन की चोट से जूझ रहे है। इसी चोट की वजह से वो इन रिंग एक्शन से दूर हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरी बार मई में नज़र आए थे, तब से वो लाइव टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उन्होंने हाल में ही अपनी सर्जरी कराई है। ये इंजरी काफी ज्यादा गंभीर हैं, लेकिन पेज और ऐज जैसे स्टार्स भी इस चोट से उभर कर वापसी कर चुके है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फैंस फ्यूचर में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर से रिंग में देख पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।