जिमी उसो को WWE रेसलमेनिया 36 में लगी चोट असली थी
![जिमी उसो](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/21521-15986003105015-800.jpg 1920w)
जिमी उसो WWE रेसलमेनिया 36 में लगी चोट के बाद से ही ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें 8-9 महीने रिंग में ना उतरने की सलाह दी गई थी। जिमी के ना होने से जे उसो को भी स्मैकडाउन में कोई खास मौके नहीं मिल पा रहे हैं।
जिमी ने Table Talk को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जानकारी दी कि वो जनवरी 2021 तक वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके पूर्व रेसलर्स के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं
शार्लेट की चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा
NXT Takeover: In Your House में NXT विमेंस टाइटल गंवाने के कुछ हफ्ते बाद WWE रॉ में नाया जैक्स ने शार्लेट पर अटैक कर दिया था। बाद में कहा गया कि द क्वीन को उस अटैक के कारण हंसली में चोट आई है।
लेकिन कुछ समय बाद talkSport की एक रिपोर्ट में कहा गया कि शार्लेट को असल में कोई चोट नहीं आई है और नाया जैक्स द्वारा अटैक उन्हें WWE से ब्रेक देने के लिए रचा गया था।