3 WWE Superstars जो Night of Champions 2023 में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं

3 superstars may become new world heavyweight champion
ये सुपरस्टार्स नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं

WWE: WWE Draft 2023 से ठीक पहले ट्रिपल एच (Triple H) ने फैंस को खुश होने का मौका दिया है क्योंकि इस हफ्ते रॉ (Raw) में उन्होंने कंपनी में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई है। बेल्ट का रंग पहले की तरह गोल्डन रखा गया है, लेकिन उसके डिज़ाइन में हल्का बदलाव कर दिया गया है।

इस चैंपियनशिप बेल्ट को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं और ट्रिपल एच ने कहा है कि इस टाइटल को रोमन रेंस से अपोज़िट ब्रांड में रखा जाएगा और इस साल Night of Champions में नया चैंपियन देखने को मिलेगा। अब सवाल है कि इस चैंपियनशिप को जीतने वाला पहला सुपरस्टार कौन बनेगा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।

#)WWE दिग्गज ऐज

7 World Heavyweight Championships and 4 WWE Titles later, I think you can say that Edge fulfilled that dream https://t.co/8cwNrXKAKo

आपको बता दें कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को साल 2002 में अमल में लाया गया था। कई दिग्गज रेसलर्स ने इस बेल्ट को जीतने की उपलब्धि हासिल की, लेकिन 2013 में WWE चैंपियनशिप के साथ यूनिफिकेशन के कुछ समय बाद वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का अंत कर दिया गया था।

ये बात आपको चौंका सकती है कि इस बेल्ट को सबसे ज्यादा बार (7) जीतने वाले सुपरस्टार ऐज हैं, जो अब भी कंपनी में काम कर रहे हैं। मगर वो अब अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं और कई बार उनकी रिटायरमेंट का जिक्र होते देखा गया है। चूंकि उन्होंने 2020 में WWE में वापसी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती है, इसलिए एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की याद के साथ उनका रिटायर होना द रेटेड आर सुपरस्टार की लिगेसी को मजबूती दे रहा होगा।

#)सैथ रॉलिंस

seth rollins becoming world heavyweight champion at night of champions, period! https://t.co/87ckp8ALlO

सैथ रॉलिंस पिछले कई सालों से केवल अन्य रेसलर्स को मजबूत दिखाने का काम करते आए हैं। आपको याद दिला दें कि 2022 में कई सालों बाद उन्होंने कोई सिंगल्स चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन उनका वो टाइटल रन भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। कोई बड़ा टाइटल ना जीतने के बावजूद वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं।

वहीं रॉलिंस अभी तक इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्हें रोमन रेंस अपने टाइटल रन के दौरान हरा नहीं पाए हैं। उनकी आखिरी वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत 2019 में आई थी और उसी साल वो बेल्ट को हार गए थे। उनके जैसे मल्टी-टैलेंटेड सुपरस्टार को चैंपियनशिप से इतने समय तक दूर रखना सही नहीं है और पिछले कुछ सालों में उनकी टॉप लेवल स्टोरीलाइंस दर्शाती हैं कि रॉलिंस, नए वर्ल्ड हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनना डिज़र्व करते हैं।

#)रैंडी ऑर्टन

Ten years ago, my cousin Randy Orton defeated my other cousin John Cena. Cena was the World Heavyweight Champion and Randy was the WWE Champion. Randy unified the WWE and World Heavyweight titles into one. The World Heavyweight title is back

रैंडी ऑर्टन अपने WWE करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं और काफी लोग मानते हैं कि वो सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में जॉन सीना और रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ सकते हैं। मगर वो इस समय वो कमर की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण करीब एक साल से इन-रिंग कम्पटीशन से दूर हैं।

आपको याद दिला दें कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतने वाले आखिरी सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ही थे, जब TLC 2013 के यूनिफिकेशन मैच में उन्होंने जॉन सीना को मात दी थी। ऑर्टन एक बार फिर इस बेल्ट को जीतकर अपनी लिगेसी को मजबूत कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें पहले चोट से उबरना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment