3 WWE Superstars जो शायद इस साल कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे

superstars may not become champion in 2023
WWE सुपरस्टार्स जो 2023 में चैंपियन नहीं बन पाएंगे

WWE: WWE जब भी रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद एक नए सत्र की शुरुआत करता है, तभी प्लान बनाने शुरू हो जाते हैं कि अगले साल मेनिया तक किन सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देने की कोशिश की जाएगी। मौजूदा समय की बात करें तो ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और गुंथर (Gunther) जैसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार किया जा रहा है।

मगर रोस्टर में ऐसे भी कुछ रेसलर्स हैं जो शायद इस साल किसी चैंपियनशिप बेल्ट पर कब्जा नहीं जमा पाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो शायद इस साल कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे।

#)WWE में बड़े हील बन चुके हैं डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत बेबीफेस किरदार में की थी और वो उस समय अपने पिता, रे मिस्टीरियो के टैग टीम पार्टनर हुआ करते थे। मगर 2022 में जब उन्होंने द जजमेंट डे को जॉइन किया तो उनका करियर नई ऊंचाइयों को छूने वाला था। इसी टीम में आने के बाद उन्हें फेम मिला और अब कंपनी के बड़े हील रेसलर्स में से एक बन चुके हैं।

मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि 26 साल के हो चुके डॉमिनिक को एक रेसलर के तौर पर काफी सुधार की जरूरत है। इसका एक हालिया उदाहरण ये रहा कि WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से बू कर रहा था, जिसके कारण उनके चेहरे पर घबराहट के भाव साफ देखे जा सकते थे।

डॉमिनिक को कठिन परिस्थितियों से निपटना सीखना होगा, तभी वो सिंगल्स स्टोरीलाइंस में अच्छा कर पाएंगे। फिलहाल उनकी रे मिस्टीरियो के साथ फ्यूड को जारी रखा गया है और अभी वो समय बहुत दूर नज़र आता है, जब फैंस डॉमिनिक को चैंपियनशिप जीतते देख पाएंगे।

#)मैट रिडल

मैट रिडल को पिछले साल दिसंबर में कंपनी की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में उनकी वापसी करवाई गई और हाल ही में उन्होंने द ब्लडलाइन के खिलाफ जाकर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का साथ देना शुरू किया है।

अभी ये कहना गलत नहीं होगा कि रिडल को कम से कम SummerSlam 2023 तक कोई सिंगल्स स्टोरीलाइन शायद ना मिले। चूंकि द ऑरिजिनल ब्रो कई महीनों तक इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहे, इसलिए उनके कैरेक्टर को दोबारा बिल्ड करने में काफी समय लगेगा। इन कारणों से उनका 2023 में चैंपियन बनने का सफर बहुत मुश्किलों भरा नज़र आ रहा है।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन को जून 2021 में WWE ने रिलीज़ कर दिया था, लेकिन करीब एक साल बाद उन्होंने कंपनी में वापसी की। उन्हें शुरुआत में किसी मॉन्स्टर रेसलर के रूप में बुक किया गया, जिससे ऐसा लगने लगा था कि उन्हें बड़ा पुश दिया जा रहा है। मगर अब कुछ महीनों बाद स्थिति बहुत बदली हुई नज़र आ रही है।

द मॉन्स्टर अमंग मैन अब रिकोशे के टैग टीम पार्टनर के तौर पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं और दुर्भाग्यवश उनकी टीम फैंस से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं बटोर पाई है। ये खराब बुकिंग का ही नतीजा है कि स्ट्रोमैन अभी वर्ल्ड टाइटल तो दूर, किसी मिड-कार्ड टाइटल को जीतने से भी बहुत दूर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now