#2 मौका मिलना मुश्किल है: रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने पिछले साल ही WWE चैंपियनशिप जीती थी और उसके बाद Raw में वो इसे ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार बैठे थे। ऐसे में ये कयास भी हैं कि क्या वो अब 15वीं एवं 16वीं बार भी टाइटल को अपने नाम करके जॉन सीना और रिक फ्लेयर की बराबरी करेंगे या ऐसा नहीं होगा।
रैंडी को अपने करियर में अब टाइटल की जरूरत नहीं है क्योंकि वो अपने काम से खुद को साबित कर चुके हैं। वो अब अपने एक्सपीरियंस के माध्यम से अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने और बढ़ाने का काम बखूबी कर रहे हैं। यही वजह है कि उनपर अब अगले सुपरस्टार तैयार करने की जिम्मेदारी है।
#1 मौका मिल सकता है: ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर अब भी चैंपियनशिप के लिए मौके इसलिए प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने काम और नाम से खुद को एक बड़ा स्टार साबित किया हुआ है। WrestleMania 36 में वो अपना टाइटल ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार बैठे थे और तबसे ही वो रिंग से दूर हैं। ऐसी खबरें थीं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है।
SummerSlam में फैंस के वापस आने की उम्मीद है तो क्या ऐसे में ब्रॉक भी उस समय वापसी करेंगे। ब्रॉक और बॉबी के बीच एक मैच की उम्मीद फैंस एक लंबे समय से कर रहे हैं तो क्या उन्हें वो बात हकीकत बनती हुई दिखेगी या ये सिर्फ एक उम्मीद ही बनकर खत्म हो जाएगी, ये देखना होगा।