3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट 2019 में ब्रांड बदलने के बाद सबसे अधिक सफलता मिली

मर्फी और सैथ रॉलिंस
मर्फी और सैथ रॉलिंस

वैसे तो WWE ड्राफ्ट 2016 में हुए दूसरी बार ब्रांड स्पिलट के बाद से ही होता आ रहा है। लेकिन पिछले साल यानी 2019 का ड्राफ्ट काफी खास रहा था क्योंकि स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर जाने वाला था और कंपनी ज्यादा से ज्यादा बड़े सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में ही भेजना चाहती थी।

Ad

FOX के अधिकारियों ने भी WWE के सामने मांग रखी थीं, इस कारण कई साल बाद स्मैकडाउन में ब्रॉक लैसनर की वापसी भी देखने को मिली। स्मैकडाउन को WWE के मेन शो के तौर पर देखा जाने लगा था और यही कारण रहा कि FOX पर हुए स्मैकडाउन डेब्यू एपिसोड की व्यूअरशिप करीब 4 मिलियन रही थी।

बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा गया। इस साल 9 अक्टूबर के स्मैकडाउन एपिसोड और 12 अक्टूबर के रॉ एपिसोड में ड्राफ्ट का आयोजन होने वाला है। इसलिए पिछले एक साल को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें ड्राफ्ट 2019 में ब्रांड मिलने के बाद सबसे अधिक सफलता मिली है।

मर्फी फिलहाल WWE की सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं

मर्फी और सैथ रॉलिंस
मर्फी और सैथ रॉलिंस

WWE ड्राफ्ट 2019 में मर्फी को स्मैकडाउन से रॉ में भेजा गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि पॉल हेमन की निगरानी में रेड ब्रांड में उन्हें बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है। वो इस बीच कई स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने लेकिन सफलता दूर-दूर तक उन्हें मिलती नजर नहीं आ रही थी।

Ad

2020 की शुरुआत में मर्फी के WWE करियर को भी एक नई शुरुआत मिली और उन्हें सैथ रॉलिंस के फैक्शन से जोड़ा गया। रॉलिंस के साथ टीम बनाकर वो रॉ टैग टीम चैंपियन भी बने और इसी फैक्शन से जुडने का नतीजा है कि मर्फी मौजूदा समय में रॉ की सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइंस में से एक का हिस्सा बने हुए हैं।

रॉलिंस के साथ आने से उनके कैरेक्टर में भी काफी बदलाव आया है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में उनकी पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रॉलिंस के साथ सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत हो सकती है।

कम से कम अब ये तो कहा जा सकता है कि मर्फी का भविष्य फिलहाल के लिए सुरक्षित नजर आ रहा है और इसी अच्छे कैरेक्टर बिल्ड-अप की मदद से वो आने वाले समय में वो कई बड़े टाइटल्स भी अपने नाम कर सकते हैं।

सैमी जेन WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने

सैमी जेन
सैमी जेन

WWE ड्राफ्ट 2019 में सैमी जेन को रॉ से स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। कुछ समय तक वो सिजेरो के मैनेजर रहे और बाद में शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के पार्टनर भी बने। लेकिन सैमी अकेले दम पर भी सफलता प्राप्त कर सकते थे फिर भी उन्हें टैग टीम मेंबर के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा था।

Ad

एलिमिनेशन चैंबर 2020 में वो WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। लेकिन COVID-19 के कारण ब्रेक लेना उन्हें भारी पड़ा और इसलिए WWE ने उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल वापस ले लिया था। खैर अब वो दोबारा वापसी कर चुके हैं और क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स को हराकर दोबारा चैंपियन बन गए हैं।

रैंडी ऑर्टन से चौदहवां वर्ल्ड टाइटल अब दूर नहीं

रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर
रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर

रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और 2019 के ड्राफ्ट में उन्हें रॉ में भेज दिया गया था। 2020 की शुरुआत में वो WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल रहे और उनके साथ रेसलमेनिया 36 में मैच भी लड़ा।

लेकिन साल ढलने के साथ-साथ ऑर्टन का हील कैरेक्टर भी निखरकर सामने आ रहा था। इस बीच उन्होंने कई लैजेंड सुपरस्टार्स को पंट किक का शिकार बनाया था। फिलहाल वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और उन्हें 14वीं बार चैंपियन बनने के कई मौके मिल चुके हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications