पिछले कुछ सालों से WWE दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी है। कंपनी की इस सफलता के पीछे WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन और मैनेजमेंट टीम का बहुत बड़ा हाथ रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे मेगास्टार्स भी रहे हैं जो फैंस की नजर में WWE के फेस रहे हैं। हालिया समय की बात की जाए तो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने लोकप्रियता के मामले में WWE को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया था।
हालांकि, जब से जॉन सीना ने कंपनी से दूरी बनाई है, कुछ नए स्टार्स हैं जो कंपनी के फेस बनकर उभरे हैं। आपको बता दें, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच और हाल ही के समय में ड्रू मैकइंटायर कंपनी के फेस बनकर उभरे हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि कंपनी के अगले फेस बनने के लिए तैयार हैं और 2 WWE सुपरस्टार्स जो अभी इस रोल के लिए तैयार नहीं है।
5- WWE के अगले फेस बनने के लिए तैयार हैं सिजेरो
सिजेरो को WWE का हिस्सा बने एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और आपको बता दें, सिजेरो अपने करियर के दौरान कई टाइटल्स जीत चुके हैं। हालांकि, सिजेरो ने अधिकतर टाइटल्स टैग टीम कम्पटीटर के रूप में जीते हैं। सिजेरो ने हमेशा से ही अपने इन-रिंग स्किल्स और अपनी ताकत से सभी को काफी प्रभावित किया है़।
ये भी पढ़ें: असल जिंदगी के 3 दोस्त जो WWE WrestleMania 37 में एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे
यही नहीं, सिजेरो फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और फैंस सिजेरो को कंपनी में वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। अभी तक विंस मैकमैहन ने सिजेरो को बड़ा पुश देकर उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाने का फैसला नहीं किया है। हालांकि, अगर सिजेरो को मौका दिया जाता है तो वह कंपनी के अगले फेस बन सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।