WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त अफवाह सामने आ रही है कि एक रिलीज किया गया सुपरस्टार हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कर सकता है। वही, खबर है कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon), WWE लैजेंड ऐज के सैगमेंट से नाखुश थे। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पॉल हेमन के बारे में ईमानदारी से बात रखी।ये भी पढ़ें: असल जिंदगी के 3 दोस्त जो WWE WrestleMania 37 में एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगेइन सब चीजों के अलावा एंड्राडे को लेकर भी कई अफवाहें सामने आ रही है। एंड्राडे ने शार्लेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है इसके अलावा उन्होंने उस सुपरस्टार का नाम बताया जिससे बात करने के बाद उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला कर लिया था। ज्यादा देर न करते हुए, आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- शार्लेट से WWE में बैकस्टेज ईर्ष्या की जाती है View this post on Instagram A post shared by Andrade El Idolo (@andradealmas)पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे ने हाल ही में Lucha Libre Online को दिए इंटरव्यू में शार्लेट फ्लेयर को बैकस्टेज मिल रही ईर्ष्या के बारे में बात की। एंड्राडे ने इस दौरान एक ऐसे घटना का जिक्र किया जब शार्लेट के लॉकर रूम में कपड़े बदलते वक्त कोई उनकी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था। एंड्राडे ने कहा कि वे लोग जानते हैं कि यह किसने किया था लेकिन शार्लेट इसके बारे में बात नहीं करना चाहती।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जो द रॉक को हरा चुके हैं View this post on Instagram A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe)यही नहीं, WWE को भी शार्लेट के साथ हुई इस घटना के बारे में पता नहीं था। एंड्राडे ने यह भी कहा कि लॉकर रूम में कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो शार्लेट की तरह रेसलिंग कर पाते हैं। इसके बावजूद भी वे लोग शार्लेट की बुराई करते हैं और उन्हें लगता है कि शार्लेट को उनके पिता की वजह से WWE में मौका मिल रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।